Loading election data...

Delhi MCD Election: बीजेपी, कांग्रेस और AAP में कौन मारेगा बाजी, जानिए क्या होंगे एमसीडी चुनाव के मुद्दे

Delhi MCD Election: इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा होगा. गंदगी भी एमसीडी चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा है. बीजेपी शराब और शिक्षा नीति को लेकर भी AAP की सरकार पर हमला कर सकती है. यमुना की सफाई न कर पाने और आम लोगों को साफ पानी मुहैया नहीं करा पाने का मुद्दा भी चुनाव में हावी रहेगा. 

By Pritish Sahay | November 4, 2022 9:45 PM

Delhi MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल बज गया है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. आज यानी शुक्रवार से ही देश की राजधानी में आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू हो जाएगी और 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 16 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 19 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.

बीजेपी और आम आदमी पार्टी में रेस: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी पूरी तरह रेस हो गई है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में कई मौके मिलने के बाद भी बीजेपी शहर को साफ रखने में विफल रही है. उन्होंने दावा किया कि चुनावों में दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी को चुनेंगे. उन्होंने वादा किया कि आप पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सभी कचरा पहाड़ों को साफ करेगी. वहीं, एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी काफी पहले से कमर कसी हुई है. बीते करीब डेढ़ दशक से बीजेपी एमसीडी की सत्ता पर काबिज है.

आम आदमी पार्टी ने किया ये दावा: एमसीडी चुनाव को लेकर आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा है कि आम आदमी पार्टी चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी 250 में से 230 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दुर्गेश पाठक ने कहा की बीजेपी काम करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को पता है कि इस बार जिम्मेदारी किसे सौंपनी है.

बीजेपी ने कहा एक बार फिर जीतेंगे: आम आदमी पार्टी से इतर बीजेपी ने भी चुनाव में जीत का दावा किया है. बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने दावा किया है कि इस बार चुनाव में पार्टी 200 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी. उन्होंने कहा की चुनाव में आप और कांग्रेस की करारी हार होगी. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने भी दावा किया है कि हम एक बार फिर जीत कर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम फिर से दिल्ली की जनता का विश्वास जीतेंगे.

क्या होंगे खास मुद्दे: गौरतलब है कि इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा होगा. बीजेपी इसको लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध सकती है. क्योंकि दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है. वहीं, पंजाब में पराली जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण की समस्या और गहरा गई है. इसके अलावा गंदगी भी एमसीडी चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा है, जिसे आम आदमी पार्टी भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. वहीं, बीजेपी आप सरकार की शराब और शिक्षा नीति को लेकर भी हमला कर सकती है. क्योंकि शराब नीति और शिक्षा नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि धूमिल हुई है. इसके अलावा यमुना की सफाई न कर पाने और आम लोगों को साफ पानी मुहैया नहीं करा पाने का मुद्दा भी चुनाव में हावी रहेगा. 

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version