23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श नगर सीट पर किसका चलेगा सिक्का? कौन मार सकता है इस बार बाजी, पढ़ें पूरी खबर

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में आदर्श नगर सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आदर्श नगर सीट पर एक बार फिर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पिछले एक दशक से इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है और अब उसकी नजर तीसरी बार जीत हासिल करने पर है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस भी इस बार अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

आदर्श नगर विधानसभा सीट दिल्ली के उत्तर क्षेत्र में स्थित है और यह चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है. इस सीट को दिल्ली की एक महत्वपूर्ण और समृद्ध विधानसभा सीटों में गिना जाता है, जहां पर बड़े बाजार, चौड़ी सड़कें और आलीशान आवासीय क्षेत्र हैं. यहां की ऐतिहासिक सड़कों के साथ-साथ मेट्रो, डीटीसी और मेट्रो फीडर सेवाओं के जरिए भी आसानी से पहुंचा जा सकता है.

कैसा था 2020 का आदर्श नगर विधानसभा का नतीजा

2020 में आदर्श नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के पवन शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के राज कुमार भाटिया के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. इस चुनाव में पवन शर्मा ने महज 1,589 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी. पवन शर्मा को कुल 46,892 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के राज कुमार भाटिया को 45,303 वोट मिले. इस सीट पर कुल 1,73,416 मतदाता थे, जिनमें से करीब 60 प्रतिशत ने मतदान किया था. कांग्रेस के मुकेश कुमार गोयल इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.

BJP जीतना चाहेगी इस बार

आदर्श नगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी का इतिहास भी अहम है. 1993 में बीजेपी ने यहां से अपनी पहली जीत दर्ज की थी, जब जय प्रकाश यादव विधायक चुने गए थे। हालांकि, उसके बाद बीजेपी के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना चुनौतीपूर्ण हो गया. 1998 में कांग्रेस के मंगत राम सिंघल ने यहां जीत दर्ज की और इसके बाद 2003 और 2008 में भी लगातार विजय प्राप्त की. मंगत राम ने भाजपा के उम्मीदवारों को हराकर इस सीट पर अपनी पकड़ बनाई.

2015 से आदर्श नगर सीट जीतते आ रही AAP


2013 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की थी. AAP ने 70 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन आदर्श नगर सीट पर वह दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस के मंगत राम सिंघल इस चुनाव में तीसरे स्थान पर खिसक गए थे, और बीजेपी के राम कृष्ण सिंघल ने 10,056 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

AAP की दोबारा वापसी और 2020 में मामूली अंतर से जीता

2015 में हुए चुनाव में AAP ने इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की. पवन शर्मा ने बीजेपी के राम कृष्ण सिंघल को 20,741 मतों के अंतर से हराया था. लेकिन 2020 में मुकाबला फिर से कड़ा हुआ, जहां पवन शर्मा ने महज 1,589 वोटों से जीत हासिल की। हालांकि, इस बार जीत का अंतर काफी कम हो गया, लेकिन फिर भी AAP के लिए यह दूसरी बार आदर्श नगर सीट पर विजय थी.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: बादली सीट पर कौन किसपर है भारी, जानें जहां का सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस के मजबूत होने से क्यों बढ़ेगी AAP की टेंशन? जानें इसका कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें