Nupur Sharma: दिल्ली में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद ट्रेंड हो रहीं नूपुर शर्मा, मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग
Nupur Sharma: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद एक बार फिर से नूपुर शर्मा ट्रेंड करने लगी हैं. 8 फरवरी से उनके नाम की चर्चा होने लगी है. तो आइये जानते हैं, क्यों नुपूर शर्मा सोशल मीडिया की सुर्खियों में छायी हुई हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Nupur-Sharma-1024x683.jpg)
Nupur Sharma: दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद धमाकेदार वापसी के बाद, मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी चर्चा होने लगी है. इस पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. इस बीच एक और नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है, जिसे मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. उस चेहरे का नाम नूपुर शर्मा है. दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से ही नूपुर शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं, जो लगातार दूसरे दिन भी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं.
विशेष समुदाय पर टिप्प्णी के बाद सक्रिय राजनीति से दूर हैं नूपुर शर्मा
नूपुर शर्मा पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति से दूर हैं. विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी के बाद बीजपी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. तब से नूपुर शर्मा सक्रिय राजनीति से काफी दूर हैं, हालांकि उनके नाम की चर्चा बीच-बीच में होती रहती है.
यह भी पढ़ें: Delhi New Cabinet Formation: बीजेपी इन बड़े चेहरों को दे सकती है मंत्रिमंडल में जगह! देखें लिस्ट
सोशल मीडिया में यूजर्स की क्या है मांग?
सोशल मीडिया में यूजर्स नूपुर शर्मा को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. कुछ यूजर तो ट्वीट पर पोल भी करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, “लगे हाथ दिल्ली की सीएम नूपुर शर्मा जी को बना दो”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “उम्मीद है कि नूपुर शर्मा वापस आएंगी और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी..?”
दिल्ली रिजल्ट के बाद नूपुर शर्मा ने किया था धमाकेदार ट्वीट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत और आम आदमी पार्टी की हार के बाद नूपुर शर्मा ने विस्फोटक ट्वीट किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था, “आप कुछ समय के लिए सभी लोगों को मूर्ख बना सकते हैं, और कुछ लोगों को हर समय मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय मूर्ख नहीं बना सकते.”
यह भी पढ़ें: 12 फरवरी को छुट्टी, स्कूल-ऑफिस-बैंक और मांस-शराब की दुकानें बंंद