17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला, सिख या फिर बिहारी फैक्टर… कौन बन सकता है दिल्ली का अगला सीएम?

Delhi New CM: दिल्ली में सीएम बनाने को लेकर हलचल तेज है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इस बार किसको सीएम बनाएगी.

Delhi New CM: दिल्ली में नतीजों के बाद कवायद अब सीएम बनाने को लेकर तेज हो गई है. हालिया चुनावों में बीजेपी ने कई राज्यों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नहीं किया, और इस ट्रेंड को पार्टी के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी ने यह सुनिश्चित किया कि प्रचार के दौरान किसी एक नेता के नाम को प्रमुखता न दी जाए, ताकि चुनाव परिणाम के बाद पार्टी आलाकमान अपना फैसला ले सके, जो हर बार एक सरप्राइज देने के रूप में सामने आता है.

कई राज्यों में यही रहा है ट्रेंड

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इस रणनीति का पालन किया गया. चुनावी परिणाम के बाद ही शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमण सिंह, और अन्य नेताओं को मुख्यमंत्री बनाया गया. इसी तरह, दिल्ली चुनाव में भी पार्टी ने किसी एक उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया था और नतीजों के बाद सीएम के लिए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में कयासबाजी हो रही है.

दिल्ली के सीएम रेस में कई बड़े चेहरों की हो रही चर्चा

दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें मनोज तिवारी, वीरेंद्र सचदेवा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कैलाश गहलोत और आशीष सूद का नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहा है. खास बात यह है कि इस बार पार्टी महिला सीएम के विकल्प पर भी विचार कर सकती है, और बांसुरी स्वराज (पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी) के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, बीजेपी ने दलित और महादलित फैक्टर को अहमियत दी है, और इस बार सीएम पद के लिए बिहार के नेताओं को अहम भूमिका में लाने के संकेत दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें