दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर की पति ने की पिटाई, सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट, DCW ने जारी किया नोटिस

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर (एसआई) से उसके वकील पति ने कथित तौर पर मारपीट की. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब महिला सब-इंस्पेक्टर डोली तेवतिया ने ट्विटर पर अपनी परेशानी बताई और एक वीडियो भी पोस्ट की.

By KumarVishwat Sen | December 12, 2022 5:50 PM

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ मार-पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. महिला सब-इंस्पेक्टर मातृत्व अवकाश पर हैं. पेशे से अधिवक्ता पति ने उनके साथ मारपीट की. यह मामला तब सामने आया, जब महिला सब-इंस्पेक्टर ने ट्विटर पर मारपीट वाला वीडियो शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई. इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. यह मामला दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके का है.

महिला सब-इंस्पेक्टर ने ट्विटर पर बताई परेशानी

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर (एसआई) से उसके वकील पति ने कथित तौर पर मारपीट की. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब महिला सब-इंस्पेक्टर डोली तेवतिया ने ट्विटर पर अपनी परेशानी बताई और एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें द्वारका में उसका पति उससे गालीगलौज करते तथा लड़ते हुए दिख रहा है.

मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

महिला सब-इंस्पेक्टर ने डोली तेवतिया अपने निजी ट्विटर हैंडल से कहा कि मैं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हूं. अभी मातृत्व अवकाश पर हूं. मेरा वकील पति तरुण डबास लगातार मुझसे दुर्व्यवहार कर रहा है. आज उसने दिनदहाड़े मुझे पीटा. कृपया कार्रवाई कीजिए. वीडियो में व्यक्ति को अपनी काले रंग की एसयूवी से एक खड़ी कार को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है और बाद में उसे अपनी पत्नी से झगड़ते हुए देखा गया. उसने अपनी पत्नी से मारपीट की और उसे जान से मारने की भी धमकी दी.

नजफगढ़ थाने में केस दर्ज

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला सब-इंस्पेक्टर डोली तेवतिया ने ट्विटर के जरिए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) से भी मदद मांगी. इसके बाद आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है. डोली तेवतिया ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अभी तक तरुण डबास के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उसके पति के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 427 और 506 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. महिला एसआई और उसके भाई सुमित कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

https://twitter.com/TevathiaDoli/status/1602012965573730306
तरुण डबास के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला सब-इंस्पेक्टर के भाई सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि तरुण डबास ने सितंबर में भी कई बार उससे मारपीट की. उन्होंने कहा कि तरुण डबास और उसके साथ आए पांच-सात गुंडों ने चार सितंबर 2022 को रोहिणी हेलीपोर्ट के समीप मुझ पर हमला किया था. मैंने पीसीआर को फोन किया था और किसी तरह पुलिस ने मुझे बचाया. रोहिणी के संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय को एक शिकायत भी दी गई थी. बार-बार एक ही तरह की धमकी मिलने के बाद मैंने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. हालांकि, तरुण डबास के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

Also Read: जामा मस्जिद में महिलाओं की नो एंट्री, स्वाति मालीवाल ने इमाम को भेजा नोटिस, कहा-यह महिला विरोधी फैसला
दिल्ली में महिला पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं : स्वाति मालीवाल

इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर कहा कि एक महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है और उसे सोशल मीडिया पर मदद मांगनी पड़ी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनों से मारपीट कर रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस ही टि्वटर पर मदद मांगने को मजबूर है. मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ही सुरक्षित नहीं होगी, तो आम महिला कैसे सुरक्षित होगी.

Next Article

Exit mobile version