Loading election data...

207.95 मीटर तक पहुंचा यमुना का जलस्तर, 1978 का टूटा रिकॉर्ड, लबालब हुई यमुना से टेंशन में दिल्‍ली

यमुना उफान पर है. यमुना नदी का जल स्तर 207.95 मीटर से ऊपर पहुंच गया है. दिल्ली सरकार इस आफत से निपटने के लिए तमाम उपाय कर रही है. सरकार ने निकासी और बचाव कार्य के लिए 45 नावें, 17 बोट तैनात किए हैं. वहीं, प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की कुल 12 टीमें भी तैनात की गई हैं.

By Pritish Sahay | July 12, 2023 10:27 PM

Delhi Flood: दिल्ली में यमुना उफान पर है. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. आलम यह है कि हालात कभी भी बेकाबू हो सकता है. दिल्ली के कई इलाके भाषण बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. यमुना के जलस्तर को लेकर दिल्ली सरकार ने कहा है कि पुराने रेलवे ब्रिज पर रात 9 बजे यमुना नदी का जल स्तर 207.95 मीटर है. दिल्ली सरकार ने कहा कि रात 8 बजे हथिनी कुंड बैराज से 1,47,857 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, कल यानी 13 जुलाई को सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच ओल्ड रेलवे ब्रिज पर जल स्तर 207.99 मीटर होने की उम्मीद है.

राहत और बचाव की तैयारी
यमुना उफान पर है. दिल्ली सरकार इस आफत से निपटने के लिए तमाम उपाय कर रही है. सरकार ने निकासी और बचाव कार्य के लिए 45 नावें, 17 बोट तैनात किए है. वहीं, सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की कुल 12 टीमें भी तैनात की गई हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज शाम सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है. इसके अलावा केजरीवाल ने वास्तविक स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक पत्र भी लिखा है.

उफान पर यमुना, दिल्ली के मंत्रियों ने लिया राहत उपायों का जायजा
इधर, दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने राहत उपायों का जायजा लिया. सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने यमुना नदी का जलस्तर 207.83 मीटर पर पहुंचने के मद्देनजर राहत उपायों का जायजा लिया था. राहत एवं बचाव अभियानों की तैयारी का आकलन करने के लिए राजस्व मंत्री आतिशी ने मयूर विहार और मिलेनियम डिपो में बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया तथा प्रभावित लोगों से बातचीत की. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यहां सिविल लाइंस इलाके में यमुना के विभिन्न हिस्सों का जायजा मोटर बोट से लिया. उन्होंने अधिकारियों को किसी आपात स्थिति के लिए निरंतर चौकस रहने का निर्देश दिया.

दिल्ली में यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
दिल्ली में बुधवार को यमुना नदी का जलस्तर रिकॉर्ड 207.95 मीटर पर पहुंच गया है. इससे पहले 1978 में नदी का जलस्तर 207.49 मीटर पहुंचने का रिकॉर्ड था. यमुना के जलस्तर में लगातार इजाफे के कारण नदी किनारे स्थित कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के आसपास के इलाकों में बने मकान और बाजारों में पानी घुसने के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. बाढ़ जैसे हालात के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में बुधवार को धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Himachal Flood: हिमाचल में तबाही की बारिश, अबतक 88 लोगों की मौत, 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

Next Article

Exit mobile version