Dhanbad Lok Sabha: वोटरों में दिखा गजब का उत्साह तीखी धूप में खिला लोकतंत्र

Dhanbad Lok Sabha: धनबाद लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान लोगों में गजब का उत्साह दिखा. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंच गए और अपने मताधिकार का इस्तेमल किया.

By Mithilesh Jha | May 25, 2024 1:57 PM

Dhanbad Lok Sabha: धनबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शुरू मतदान में वोटरों में गजब का उत्साह दिखा. सुबह से ही तेज धूप थी, जो समय बढ़ने के साथ और तीखी होती गयी. लोग मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. दिन के 1 बजे तक धनबाद लोकसभा सीट पर 39.83 फीसदी मतदान हो चुका है. लगभग सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.

Dhanbad Lok Sabha के चंदनकियारी में वोटर्स में दिखा उत्साह

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फतुडीह के बूथ संख्या 175 में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. यहां कुल 1057 मतदाता है. इसमें आठ बजे तक 114 व नौ बजे तक 142 मतदाताओं ने अपना वोट डाल चुके हैं. वहीं मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. राजकीय उमवि बरकामा के बूथ संख्या 208 में ससमय मतदान शुरू है. यहां कुल 1,296 मतदाता हैं.

चंदनकियारी में किस बूथ पर कितने लोगों ने किया मतदान

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस बूथ पर 627 पुरुष व 569 महिला वोटर शामिल हैं. सुबह आठ बजे तक 115 व साढ़े नौ बजे तक 214 मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं. वहीं प्राथमिक विद्यालय तियारा के बूथ संख्या 38 में साढ़े आठ बजे तक 146 व 10 बजे तक 220 मतदाता अपने वोट डाल चुके है.

मतदान से वंचित रहे लोग

गोविंदपुर प्रखंड के करमाटाड़ बूथ संख्या 130 ,131 एवं 132 के दो सौ से अधिक मतदाताओं का नाम इस बार मतदाता सूची में नहीं है. मतदाता जब पहचान पत्र को लेकर मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे, तो पीठासीन पदाधिकारी ने ऐसे लोगों को मतदान करने से रोक दिया. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं, डिलीट सूची में है.

धनबाद डीसी ने डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शनिवार को मध्य विद्यालय, झारुडीह में अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने झारुडीह मध्य विद्यालय स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी करें मतदान : उपायुक्त

अपने मत के प्रयोग करने के बाद उपायुक्त ने धनबाद जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकल कर मतदान केंद्रों में जाएं एवं अपने मत का प्रयोग करें. सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में आप सभी की भूमिका काफी अहम है, हर एक वोट कीमती है. इसलिए सभी से आग्रह है कि सभी अपने-अपने मतों का प्रयोग आज शाम 5 बजे तक अवश्य करें.

झलकियां

  • धनबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सेल्फी स्टैंड लगाया गया था.
  • वोट डाल कर निकल रहे लोग अपने मोबाइल में सेल्फी ले रहे थे. खासकर महिलाएं, लड़कियों में सेल्फी का क्रेज दिखा.
  • मतदान केंद्रों के आस-पास कुछ प्रत्याशियों द्वारा इस बार कनात बनाया गया था.
  • इन स्थानों पर मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सियां लगायी गयी थीं. साथ ही ठंडा पानी की भी व्यवस्था थी.
  • हर बूथ पर पहला वोटर बनने के लिए मतदाताओं के बीच प्रतिस्पर्धा दिखी.
  • सरायढेला क्षेत्र में सुबह 4:30 बजे से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों में कतार में लग गये थे.
  • एसएसपी एचपी जर्नादनन शहर के कला भवन स्थित मतदान केंद्र में आम मतदाता की तरह कतार में खड़े हो कर मतदान किया.
  • धनबाद डीसी ने झारुडीह मध्य विद्यालय में मतदान के बाद वहां खड़ी महिला मतदाताओं के साथ फोटो खींचवायी. लड़कियों में डीसी के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गयी.

इसे भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Update: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह के मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह

Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting PHOTOS: रांची, धनबाद में लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह चरम पर, सुबह से ही लाइन में लगे लोग

धनबाद लोकसभा के सिंदरी में 3400 मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, बूथ पर पसरा सन्नाटा

घोर नक्सल प्रभावित इलाके में वोट देने के लिए उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें PHOTOS

Kalpana Soren: देश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए करें मतदान, रांची में वोट करने के बाद बोलीं हेमंत सोरेन की पत्नी

PHOTOS: एमएस धोनी ने परिवार के साथ रांची में किया मतदान, ऐसी दिखीं साक्षी धोनी

Next Article

Exit mobile version