Dhanbad News|हर्ल सिंदरी में 75 फीसदी स्थानीय को नौकरी के दावे की जांच करेगा नियोजनालय, खत्म होगी आर्थिक नाकेबंदी
धनबाद जिले के सिंदरी में स्थानीय लोगों को रोजगार सहित अन्य चार सूत्री मांगों को लेकर झामुमो द्वारा हर्ल प्रोजेक्ट में शुक्रवार से शुरू किया गया बेमियादी चक्का जाम आंदोलन एसडीओ के हस्तक्षेप से खत्म होने के आसार हैं.
Dhanbad News|धनबाद जिले के सिंदरी में स्थानीय लोगों को रोजगार सहित अन्य चार सूत्री मांगों को लेकर झामुमो द्वारा हर्ल प्रोजेक्ट में शुक्रवार से शुरू किया गया बेमियादी चक्का जाम आंदोलन एसडीओ के हस्तक्षेप से खत्म होने के आसार हैं. आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को लगभग 11:30 में एसडीओ उदय रजक धरनास्थल पहुंचे.
एसडीपीओ कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय वार्ता
उसके बाद एसडीपीओ कार्यालय में हर्ल प्रबंधन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महानगर उपाध्यक्ष रामू मंडल के नेतृत्व में आंदोलनकारियो के साथ त्रिपक्षीय बातचीत हुई. लगभग एक घंटे तक चली बातचीत के बाद एसडीओ ने बताया कि बातचीत सकारात्मक हुई है. हर्ल प्रोजेक्ट में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने के हर्ल प्रबंधन के दावे की जांच नियोजनालय पदाधिकारी से करवायी जायेगी.
Table of Contents
आंदोलनकारी हर्ल से हटा लेंगे अपना टेंट
उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो आंदोलनकारी अपना टेंट हटा लेंगे. इतना बता कर एसडीओ, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत के साथ हर्ल प्रोजेक्ट परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर के लिए नवनिर्मित हेलिपैड निरीक्षण के लिए चले गये. इधर, हर्ल प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक ने बताया कि 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार दिये जाने के मामले की जांच नियोजन पदाधिकारी से करवाने पर सहमति बनी है.
हर्ल प्रबंधन से झामुमो ने मांगा लिखित समझौता
यूरिया परिवहन कार्य के लिए स्थानीय और मूलवासी को अधिकृत करने की मांग को केंद्रीय कार्यालय को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी बातचीत का मिनट्स चाहते हैं. इस पर विचार चल रहा है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे झामुमो नेता रामू मंडल ने कहा कि एसडीएम के समक्ष वार्ता सफल हुई है, लेकिन हर्ल प्रबंधक से हमारी मांग है कि समझौता का लिखित मिले. लिखित मिलने के बाद ही आंदोलन समाप्त करेंगे. समाचार लिखे जाने तक सभी गेट पर डटे हुए थे. इधर, रात को जिलास्तरीय झामुमो नेता हर्ल पहुंचे. लिखित पर जिच जारी था.