18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: ग्रामीणों को बिना बताये गांव में सम्मान समारोह आयोजित करने का विरोध, हंगामा

Dhanbad News: पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को किया नियंत्रित, निरसा के मदनपुर गांव का मामला. पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से एमपीएल ओपी में कर रही है पूछताछ.

Dhanbad News: निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र के मदनपुर गांव में रविवार को हजार मुस्लिम समाज, दोमानी, पश्चिम बर्दवान (पश्चिम बंगाल का एनजीओ) द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. इस दौरान लोगों ने एनजीओ प्रतिनिधियों पर ग्रामीणों को प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर निरसा थानेदार मंजीत कुमार, एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, सीओ रमेश रविदास पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस आधा दर्जन लोगों को एमपीएल ओपी ले गयी. वहां पूछताछ की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला

बताया जाता है कि हजार मुस्लिम समाज, दोमानी पश्चिम बर्दवान (एनजीओ) द्वारा मदनपुर के प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएट पास छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया था. ग्रामीणों ने बिना बताये गांव में कार्यक्रम करने तथा चुनाव आचार संहिता को लेकर इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए हंगामा किया. लोग एनजीओ द्वारा ग्रामीणों को प्रलोभन देकर भ्रमित करने तथा बिना प्रशासनिक अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. ग्रामीणों ने कहा कि साजिश के तहत गांव में शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

संस्था पर लगाया जा रहा आरोप गलत : कमरुद्दीन

हजार मुस्लिम समाज (एनजीओ) के उपाध्यक्ष कमरुद्दीन का कहना है कि वर्ष 1982 से हम लोग एनजीओ चला रहे हैं. इस संगठन में आसपास से 36 गांवों के लोग जुड़े हुए हैं. संस्था द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता है. एनजीओ पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन के समक्ष प्रमाण प्रस्तुत किया जा रहा है.

दोनों पक्षों से चल रही है पूछताछ : पुलिस

इस संबंध में एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. जो भी तथ्य होगा, जल्द सामने आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें