18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में वर्चस्व की जंग : रागिनी व रघुकुल समर्थकों में झड़प, चली 12 राउंड गोली, बमबारी

Dhanbad News| धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक 2 नम्बर में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के कोल डंप से डीओ का कोयला उठाव में वर्चस्व को लेकर भाजपा नेता रागिनी सिंह और रघुकुल समर्थकों में खूब बम, गोली और पत्थर चले.

Dhanbad News| धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक 2 नम्बर में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के कोल डंप से डीओ का कोयला उठाव में वर्चस्व को लेकर शनिवार को भाजपा नेता रागिनी सिंह और रघुकुल समर्थकों के बीच खूब बम, गोली और पत्थर चले. इस दौरान दोनों ओर से किये गये एक दर्जन बम धमाकों से पूरा इलाका थर्रा गया.

दहशत फैलाने के लिए 12 राउंड फायरिंग की गयी. एक दर्जन ट्रकों का शीशे तोड़ दिया गया. घटना में रघुकुल समर्थक न्यू मेरिन बीच बलिहारी निवासी सोनू कुमार यादव को हाथ में एक गोली लगी है. गोली हाथ को आर पार कर गयी है. उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है.

ट्रक के नीचे बम रखकर दहशत फैलाने की कोशिश

शनिवार की सुबह करीब 10 दोनों ओर से हल्की झड़प व ट्रक के टायर के नीचे बम रखकर दहशत फैलाने की कोशिश हो चुकी थी. दूसरी बार दोपहर में घटना पुलिस व सीआइएसएफ के मौजूदगी में हुई. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जय मां तारा कोल भट्ठा का दो सौ टन कोयला का डीओ लगा था.

24Dhn 104 24022024 3
धनबाद में वर्चस्व की जंग : रागिनी व रघुकुल समर्थकों में झड़प, चली 12 राउंड गोली, बमबारी 5

…और शुरू हो गई रागनी एवं रघुकुल समर्थकों में बहस

कोयला उठाव के लिए उसके नामित मुंशी डिपो से कोयला लेने रागिनी सिंह के समर्थकों के साथ ट्रक और बुलडोजर लेकर आये. इस बीच, रघुकुल के पक्ष के ग्रामीणों के साथ उनकी बहस हो गयी. रघुकुल समर्थकों का कहना था कि लोडिंग, पीकिंग, ब्रेकिंग सब पूर्व की ही भांति ही होगा. जबकि रागिनी समर्थक अपना ट्रक, बुलडोजर व कर्मी लेकर आये थे और इसी के माध्यम से लोडिंग करना चाह रहे थे.

24Dhn 103 24022024 3
धनबाद में वर्चस्व की जंग : रागिनी व रघुकुल समर्थकों में झड़प, चली 12 राउंड गोली, बमबारी 6

धनबाद में वर्चस्व के लिए शुरू हुई झड़प

कोयला लोड कराने को लेकर पहुंचे दर्जनों रागिनी समर्थक स्थानीय ग्रामीणों के विरोध पर उग्र हो गये. बमबाजी व गोलीबारी करने लगे. देखते-देखते दोनों तरफ से झड़प होने लगी. सूचना पाकर पुटकी थाना के प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना स्मृति खलको व केंदुआ थाना प्रभारी आरएन ठाकुर पहुंचे. इसके बाद कोयला का उठाव शुरू हुआ. इस दौरान दो जिंदा बम भी बरामद किये गये. इसे निष्क्रिय कर दिया गया.

24Dhn 99 24022024 3
धनबाद में वर्चस्व की जंग : रागिनी व रघुकुल समर्थकों में झड़प, चली 12 राउंड गोली, बमबारी 7

एसएनएमएमसीएच में जुटे समर्थकों ने किया हंगामा

घटना के बाद गोली लगने से घायल सोनू कुमार यादव को पहले दो युवकों द्वारा एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. इसके कुछ ही देर में बड़ी संख्या में रघुकुल समर्थकों का जुटान एसएनएमएमसीएच में हो गया. जल्दी इलाज कराने व सोनू को वार्ड में शिफ्ट करने की मांग को लेकर लोगों ने कुछ देर के लिए इमरजेंसी में हंगामा भी किया. बाद में स्वास्थ्य कर्मियों ने आनन-फानन में घायल सोनू को वार्ड में शिफ्ट किया. इस दौरान मरीजां को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

24Dhn 102 24022024 3
धनबाद में वर्चस्व की जंग : रागिनी व रघुकुल समर्थकों में झड़प, चली 12 राउंड गोली, बमबारी 8

वर्चस्व को लेकर पहले भी दोनों घरों के बीच हो चुकी है हिंसक झड़प

आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर दोनाें घरों के बीच पहले भी हिंसक झड़प हो चुकी है. विभिन्न कोलियरियों में पहले भी बम, गोली चलने की घटनाएं हो चुकी है. विभिन्न घटनाओं में कई लोग जख्मी भी हुए है. इन घटनाओं में घायल कुछ के तो जान पर भी बन आयी है.

Also Read : Jharkhand News : झारखंड के धनबाद में वर्चस्व की जंग में रणक्षेत्र बना रहा विश्वकर्मा प्रोजेक्ट, हिंसक झड़प में चली गोलियां, कई मजदूर घायल

Also Read : PHOTOS: धनबाद के बस्ताकोला कोलडंप में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर चली गोलियां, कई घायल

Also Read : वर्चस्व की लड़ाई: कतरास में कोयला कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो बाइक पर आये थे चार अपराधी

Also Read : Dhanbad Crime News: बीसीसीएल के मुराईडीह कोलियरी में वर्चस्व की लड़ाई, जमकर हुई गोलीबारी-बमबाजी

Also Read : Jharkhand News : कथारा कोलियरी में आठ महीने से उत्पादन ठप, कोयला नहीं मिलने से कथारा वाशरी भी बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें