खूंटी से दो करोड़ से अधिक का डोडा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

झारखंड के खूंटी जिले से शुक्रवार को दो करोड़ से अधिक मूल्य का डोडा जब्त किया गया है. इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.

By Guru Swarup Mishra | May 17, 2024 3:57 PM

खूंटी, चंदन कुमार: झारखंड की खूंटी पुलिस को शुक्रवार को डोडा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. खूंटी जिले के मुरहू व अड़की थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो करोड़ से अधिक मूल्य का अवैध डोडा बरामद किया है. इसके साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सचूना पर पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया और कार्रवाई करते हुए न सिर्फ अवैध डोडा जब्त किया, बल्कि डोडा तस्करों को भी दबोच लिया.

करीब 1.77 करोड़ का डोडा जब्त
खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुडू से दो पिकअप वैन में लदा करीब दो करोड़ का अवैध डोडा जब्त किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि जंगल क्षेत्र में डोडा का अवैध कारोबार हो रहा है. बोरे में रखे गए डोडा की खरीदारी के लिए व्यापारी रात में आने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया. पुलिस ने मौके से 1183.45 किलोग्राम डोडा जब्त किया. इसकी कीमत करीब 1.77 करोड़ बतायी जा रही है. पुलिस ने इस दौरान दो डोडा तस्करों (दाउद कंडीर व सुनील कंडीर) को गिरफ्तार किया है.

Also Read: ‘नशे का प्रसार पीढ़ियों को कर रहा बर्बाद’ झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव व डीजीपी को हलफनामा दायर करने का दिया निर्देश

एक क्विंटल से अधिक डोडा जब्त
खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र में पुलिस ने 104.8 किलोग्राम डोडा जब्त किया है. पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति अवैध डोडा ले जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया. टीम ने सरगेया पुल के पास एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर चार प्लास्टिक के बोरे में अवैध डोडा ले जाते पकड़ लिया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डोडा के साथ मोटरसाइकिल जब्त कर ली और डोडा तस्कर को अरेस्ट कर लिया.

Also Read: पुलिस ने 304 किलो डोडा जब्त की

Next Article

Exit mobile version