बोधगया में IMA के दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन, बिहार के अध्यक्ष बनाये गये डॉ एएन राय

बोधगया में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन डॉ एएन राय को IMA बिहार के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया गया.

By Anand Shekhar | March 4, 2024 7:48 AM
an image

IMA की ओर से बोधगया में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन के कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरवी अशोकन, पूर्व अध्यक्ष व आइएमए बिहार के मुख्य संरक्षक डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव डॉ एस बाली, डॉ सुरेश गुप्ता, डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, डॉ नीलम मिश्रा, बिहार के अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण प्रसाद, डॉ कैप्टन वी एस सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ एएन राय, डॉ रामाधार तिवारी, डॉ विजय जैन, डॉ डीके सहाय, डॉ यूएस अरुण, डॉ केके लोहानी द्वारा दीप जलाकर किया गया.

IMA बिहार के अध्यक्ष बनाये गये डॉ एएन राय

इस सत्र में डॉ एएन राय को IMA बिहार के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया गया. पहले सत्र में डॉ फरासत हुसैन, डॉ पीएन राय, डॉ आशा सिंह मेमोरियल व्याख्यान हुआ जिसमें चिकित्सकों ने व्याख्यान दिया. IMA बिहार के अध्यक्ष डॉ एएन राय ने सम्मेलन में योगदान के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया व मोमेंटो व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. सीपीआर के डेमोंस्ट्रेशन के बाद सत्र की समाप्ति हुई.

ये रहे मुख्य वक्ता

  • डॉ कुमार अनुपम, एमएस. (ऑर्थो), गया
  • डॉ श्रीप्रकाश सिंह, पटनाडॉ एके. वर्मा, जमशेदपुर
  • डॉ सुधीर सिंह, एमएस एमसी , वाराणसीडॉ एसपी तिवारी, पटना
  • डॉ एएन राय, गयाडॉ पीके सिन्हा, एमडी, गया
  • डॉ प्रो अनीता सिंह, पटनाडॉ आभा रानी सिन्हा, समस्तीपुर
  • सौरभ कुमार, एमडी (साइक), मुजफ्फरपुरडॉ एसके सूरी, गया

इन विषयों पर हुई चर्चा

  • घुटने के प्रतिस्थापन में नेविगेशन, रोबोटिक और संवर्धित वास्तविकता,
  • तपेदिक का प्रकोपमधुमेह रेटिनोपैथी
  • एमसीवी रोग की रोकथामलैप्रोस्कोपिक सर्जरी में एर्गोनॉमिक्स
  • जीडीएम का निदानस्वास्थ्य पेशेवरों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे

चेयरपर्सन के रूप में इन चिकित्सकों ने भाग लिया

डॉ सीएम सिंह, डॉ एसएन सिंह, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ कर्नल अशोक झा, डॉ विनोद शंकर सिंह, डॉ सदरुल इस्लाम, डॉ वाई के सिंह, डॉ रीना सिंह, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ अमिता सिन्हा, डॉ सी एल नारायण, डॉ एएन ठराव, डॉ प्रमोद कुमार सिंह व अन्य लोगों ने भाग लिया.

Exit mobile version