भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. उन्हीं में से एक कदम है मोटर वाहन अधिनियम 2019 की धारा 185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर लगाया जाने वाला दंड.
Car Servicing: लोकल मैकेनिक से कार सर्विसिंग कराना कितना सही, किन बातों का हो सकता है नुकसान
पहली बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर
यदि किसी व्यक्ति को पहली बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे ₹10,000 तक का जुर्माना या 6 महीने तक की कैद या दोनों दंड दिए जा सकते हैं. पूर्व में शराब पीकर वाहन चलाने पर केवल ₹2,000 का जुर्माना लगता था, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं की गंभीर समस्या को देखते हुए दंड राशि में वृद्धि की गई है.
बार-बार के अपराध पर दंडात्मक कार्रवाई का सख्तीकरण
बाइक के पीछे पड़ जाएं आवारा कुत्ते तब घबराने की जगह अपनाएं ये टिप्स
दूसरी बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर
यदि कोई व्यक्ति पहले भी शराब पीकर वाहन चलाने का जुर्माना भुगत चुका है और पुनः इस अपराध में पकड़ा जाता है, तो उसे कठोर दंड का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना राशि ₹15,000 या 2 साल की कैद या दोनों हो सकती है.
Viral Video: एक ऐसी बस जो नजर ही नहीं आती, देख चौंक जाएंगे आप!
इसलिए ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर दंड को कठोर किया गया
शराब पीकर वाहन चलाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी घातक हो सकता है. इसी गंभीर खतरे को ध्यान में रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने पर दंड को कठोर बनाया गया है. इससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.
मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर क्या दंड है?
धारा 185 के तहत, पहली बार पकड़े जाने पर ₹10,000 तक का जुर्माना, 6 महीने तक की कैद, या दोनों हो सकते हैं।
पहली बार शराब पीकर वाहन चलाने पर दंड राशि कितनी थी?
पहले यह दंड राशि ₹2,000 थी, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए इसे बढ़ाकर ₹10,000 किया गया है।
दूसरी बार शराब पीकर वाहन चलाने पर क्या दंड है?
दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना ₹15,000 या 2 साल की कैद, या दोनों हो सकते हैं।
क्या यह कानून सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होता है?
हाँ, यह कानून सभी प्रकार के वाहनों, जैसे कि कार, बाइक, आदि पर लागू होता है।
क्या ये दंड केवल भारत में लागू हैं?
ये दंड भारत के लिए विशेष हैं और अन्य देशों में विभिन्न नियम और दंड हो सकते हैं।
Maruti Omni का इलेक्ट्रिक वर्जन धूम मचाने को तैयार, फुल चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर!