पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में पुनर्वासन की मांग पर बस्तीवासियों ने महकमा शासक को सौंपा ज्ञापन

पश्चिम बंगाल के दामोदर घाटी निगम के प्रबंधन द्वारा पुनर्वासन दिये बिना बस्ती खाली कराने का प्रयास कर रहा है. बस्ती के लोग विस्तारीकरण के विरोधी नहीं हैं. लेकिन बस्ती के लोगों के लिए पहले पुनर्वासन की व्यवस्था करनी होगी. बस्ती के लोगों ने पहले गैर राजनीतिक तरीके से आंदोलन शुरू किया था

By Shinki Singh | February 22, 2024 5:32 PM

दुर्गापुर, अविनाश यादव : पश्चिम बंगाल के दामोदर घाटी निगम के दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र (डीटीपीएस ) द्वारा बस्ती को खाली कराने के अभियान के खिलाफ गुरुवार को भूमि उच्छेद रक्षा कमेटी की ओर से बस्तीवासियों ने सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों का ज्ञापन महकमा शासक डा. सौरभ चटर्जी को सौंपा. प्रदर्शन के पहले इलाके में रैली निकाली गयी जो सिटी सेंटर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी. रैली में डीटीपीएस बस्ती में रहने वाले हजारों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों तथा बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान कमेटी के अरिंदम नायक, सुमना बाउरी, चुमकी अंकुर सहित कई लोगों ने आरोप लगाया कि डीवीसी प्लांट के विस्तारीकरण के नाम पर जुल्म ढा रही है.

प्रबंधन पुनर्वासन दिये बिना बस्ती खाली कराने का प्रयास कर रहा है. बस्ती के लोग विस्तारीकरण के विरोधी नहीं हैं. लेकिन बस्ती के लोगों के लिए पहले पुनर्वासन की व्यवस्था करनी होगी. बस्ती के लोगों ने पहले गैर राजनीतिक तरीके से आंदोलन शुरू किया था. अब बस्ती के लोगों की समस्या को लेकर तृणमूल कांग्रेस सहयोग करने के लिए आगे आई है. लेकिन दूसरे राजनीतिक दल जैसे भाजपा, कांग्रेस, माकपा की ओर से सिर्फ आश्वासन ही दिया गया था.

तृणमूल को छोड़कर किसी भी राजनीतिक दल से सहयोग नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा समाप्त होने के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हो चुकी है. लेकिन परीक्षा के दौरान ही डीवीसी अमानवीय अत्याचार कर बस्ती खाली करने पर तुली है. जबकि बस्ती के लोग 50 वर्षों से अधिक समय से डीवीसी की जमीन पर रह रहे हैं. प्रबंधन को बस्तीवासियों को पहले पुनर्वासन देना होगा अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version