Loading election data...

कुल्लू के दशहरा में दूर से होंगे देवताओं के दर्शन, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

कुल्लू : हिमाचल के कुल्लू में इस बार दशहरे में श्रद्धालुओं को दूर से ही देवताओं के दर्शन करने होंगे. कोरोना काल के चलते दशहरे के आयोजन को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. कोरोना को लेकर उत्सव में आनेवाले लोगों को प्रशासन की ओर से जारी 13 बिंदुओं को ध्यान रखना होगा.

By संवाद न्यूज | October 23, 2020 7:43 PM
an image

कुल्लू : हिमाचल के कुल्लू में इस बार दशहरे में श्रद्धालुओं को दूर से ही देवताओं के दर्शन करने होंगे. कोरोना काल के चलते दशहरे के आयोजन को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. कोरोना को लेकर उत्सव में आनेवाले लोगों को प्रशासन की ओर से जारी 13 बिंदुओं को ध्यान रखना होगा.

25 से 31 अक्तूबर तक चलनेवाले देवी-देवताओं के महाकुंभ कुल्लू दशहरा में मात्र देव परंपराओं को निभाया जायेगा. इस दौरान श्रद्धालु भगवान रघुनाथ व अन्य देवी-देवताओं के दर्शन दूर से करेंगे.

श्रद्धालु देवरथ, मुख-मोहरे नहीं छू सकेंगे. दशहरा उत्सव में आनेवाले देवलुओं, हरियानों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.

दुर्गापूजा के मौके पर रथ यात्रा या दशहरा उत्सव में आनेवाले सभी देवलुओं, हरियानों तथा आम जनों को हर समय मास्क लगाना या चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा. साथ ही सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करना होगा.

देवी-देवताओं के देवलुओं, हरियानों तथा आम लोगों को हाथों को धोना अथवा सैनिटाइज करना होगा. देवताओं के अस्थायी शिविर में दर्शन के लिए निर्धारित स्थान से दर्शन करना होगा और मूर्ति अथवा रथ को छूना वर्जित होगा. दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कतार में चिह्नित स्थानों पर खड़े रहना होगा.

नगर परिषद कुल्लू की ओर से रोज सुबह और शाम को सभी देव शिविरों को सैनिटाइज किया जायेगा. उत्सव में भाग लेनेवाले सभी श्रद्धालुओं तथा देवलुओं को आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल कर प्रशासन की ओर से चिह्नित स्थानों पर तापमान की जांच की जायेगी.

Exit mobile version