झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को 11 बजे ईडी ने बुलाया है

झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने पूछताछ के लिए 11 बजे हिनू स्थित रीजनल कार्यालय में बुलाया है. भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ होगी.

By Mithilesh Jha | May 14, 2024 10:19 AM
an image

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मंगलवार (14 मई) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पूछताछ करेंगे. आलम को ईडी की ओर से 11 बजे रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया गया है.

आलमगीर आलम को ईडी ने 12 मई को भेजा था समन

आलमगीर आलम को 12 मई को ईडी ने समन भेजकर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए 14 मई की सुबह 11 बजे आने को कहा था. साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर आने का भी निर्देश दिया है. मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने कांग्रेस नेता को समन जारी किया था.

आलमगीर आलम ने कहा था- ईडी के सवालों का जवाब देंगे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर आलमगीर आलम आज पेश होंगे या नहीं, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन, आलम ने नोटिस मिलने के बाद कहा था कि वह ईडी के सवालों का जवाब देंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हो सकते हैं.

आलम के पीएस और सहायक को ईडी ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पिछले दिनों आलम के पीएस और झारखंड प्रशासनिक सेवा के निलंबित पदाधिकारी संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इनके घरों से नोटों के ढेर मिले थे. दोनों को 7 मई को गिरफ्तार किया गया. बाद में 14 मई को उनकी हिरासत फिर से बढ़ा दी गई. इसी मामले में ईडी झारखंड के मंत्री आलम से पूछताछ करना चाहता है.

बीरेंद्र राम से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच में मिले कई तथ्य

ज्ञात हो कि झारखंड के निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच के कई तथ्य मिले थे, जिसके आधार पर ईडी ने आलमगीर आलम को समन जारी करके 14 मई को ईडी के रांची स्थित रिजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया.

साहिबगंज अवैध खनन की जांच के समय से ही थी आलम पर नजर

ईडी की टीम जब साहिबगंज में अवैध खनन मामले की जांच कर रही थी, उसी समय से उनकी नजर आलम पर थी. बरहरवा टोल विवाद मामले में जो प्राथमिकी दर्ज हुई थी, उसमें आलम का नाम था. उनके पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए नकद मिलने के बाद ईडी ने उन्हें समन जारी कर दिया.

Also Read

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और सहयोगी जहांगीर की रिमांड 5 दिन और बढ़ी

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और उनका नौकर 6 दिनों की ईडी रिमांड पर

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल सस्पेंड, करोड़ों की कैश बरामदगी में ईडी ने किया था अरेस्ट

Exit mobile version