Loading election data...

पश्चिम बंगाल : ईडी ने शेख शाहजहां को चौथी बार भेजा समन, 29 फरवरी तक पेश होने का निर्देश

ईडी ने दावा किया है कि राशन भ्रष्टाचार में करीब 10 हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है.उल्लेखनीय है कि शेख शाहजहां तृणमूल नेता ज्योतिप्रिय मल्लिक का बेहद करीबी माना जाता है.

By Shinki Singh | February 23, 2024 6:30 PM

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) के खिलाफ करोड़ों रुपये के राशन घोटाले में कथित संलिप्तता के संबंध में नया समन जारी किया और उसे 29 फरवरी तक ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है.शाहजहां को ईडी की ओर से जारी किया गया यह चौथा समन है. उसने पहले जारी समन का पालन नहीं किया है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के दल पर पांच जनवरी को भीड़ ने उस समय हमला कर दिया था जब उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शाहजहां के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की थी.इस हमले में तीन अधिकारी घायल हो गए थे. शाहजहां तभी से फरार है.

शाहजहां के एक करीबी सहयोगी सहित 18 लोगों को किया गया गिरफ्तार

शेख के परिवार के सदस्यों ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शाहजहां के करीबी माने जाने वाले तृणमूल नेता शिवप्रसाद हाजरा, उत्तम सरदार पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. शाहजहां के कई करीबी नेताओं पर जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने, महिलाओं पर अत्याचार करने, यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. तब से संदेशखाली फिर से उभर रहा है. उत्तम, बीजेपी नेता विकास सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पूर्व सीपीएम विधायक सफर सरदारा शेख शाहजहां अभी भी लापता हैं. पुलिस ने अब तक तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं और शाहजहां के एक करीबी सहयोगी सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पश्चिम बंगाल : संदेशखाली की घटना पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, वोट से पहले ही शुरू सकती है केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती

ईडी का दावा राशन भ्रष्टाचार में करीब 10 हजार करोड़ रुपये की हुई हेराफेरी

ईडी ने दावा किया है कि राशन भ्रष्टाचार में करीब 10 हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है. 5 जनवरी को जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया था. उल्लेखनीय है कि शेख शाहजहां तृणमूल नेता ज्योतिप्रिय मल्लिक का बेहद करीबी माना जाता है.

WB News : संदेशखाली पहुंचा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रतिनिधिमंडल, घर-घर जाकर स्थानीय लोगों से की बात

शाहजहां शेख के सहयोगियों के आवासों पर ईडी के छापे

 ईडी ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख से जुड़े कारोबारियों के आवासों पर शुक्रवार को छापे मारी की है. उन्होंने बताया कि ईडी ने हावड़ा, विजयगढ़ और बिराटी सहित कोलकाता में और उसके आसपास के पांच अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को सुबह छापेमारी शुरू की. अधिकारी ने कहा, ‘‘यह छापेमारी शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने के एक पुराने मामले से संबंधित है. ये लोग शाहजहां के साथ मछली के कारोबार में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version