Lok Sabha Election 2024 : चौथे चरण में 596 कंपनी केंद्रीय बल तैनात करेगा चुनाव आयोग

Lok Sabha Election 2024 : चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा. इस चरण में बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान होगा. उधर, सीईओ दफ्तर में हुई बैठक में तीसरे चरण के मतदान को लेकर भी चर्चा हुई.

By Shinki Singh | May 3, 2024 2:41 PM

कोलकाता, शिव कुमार राउत : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ आरिज आफताब ने उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में राज्य के आठ लोकसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के तहत होने वाले मतदान पर चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार, बैठक में चौथे चरण में केंद्रीय बल की कुल 596 कंपनी को तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के साथ अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी आनंद कुमार, आइजी सीआरपीएफ बीके शर्मा, स्पेशल जनरल और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक के साथ चुनाव वाले जिलों के डीएम व एसपी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े थे.

596 से 578 कंपनियों को चुनावी ड्यूटी के लिए किया जायेगा तैनात

बैठक में चौथे चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने डीएम और एसपी से कानून व्यवस्था का जायजा लिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुल 596 से 578 कंपनियों को चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात किया जायेगा. वहीं, इस चरण के चुनाव के लिए 148 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की भी तैनाती की जायेगी. आयोग सूत्रों के अनुसार क्यूआरटी की संख्या और बढ़ सकती है.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,घोटाले तृणमूल करती है और भुगतना पड़ता है बंगाल की जनता को

चौथे चरण का चुनाव होगा 13 मई को


गौरतलब है कि चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा. इस चरण में बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान होगा. उधर, सीईओ दफ्तर में हुई बैठक में तीसरे चरण के मतदान को लेकर भी चर्चा हुई. तीसरे चरण में मालदा उत्तर व दक्षिण के साथ मुर्शिदाबाद जिले की दो लोकसभा सीटें जंगीपुर, मुर्शिदाबाद के साथ भगवानगोल विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. ऐसे में तीसरे दौर में मुर्शिदाबद को हॉट माना जा रहा है. आयोग को खबर मिली है कि चुनाव वाले दिन इस जिले में हंगामा हो सकता है. ऐसे में आयोग मुर्शिदाबाद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिशों में लगा हुआ है. ताकि, चुनाव वाले दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. आयोग सूत्रों के अनुसार, तीसरे चरण में केंद्रीय बल की सबसे अधिक कंपनियों को मुर्शिदाबाद जिले में ही तैनात किया जायेगा.

West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’

Next Article

Exit mobile version