Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा ‘जबरन वसूली रैकेट’, महाराष्ट्र में गरजे राहुल गांधी

Electoral Bond: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाई गई चुनावी बॉन्ड योजना को दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट है. उन्होंने ईडी, चुनाव आयोग और सीबीआई को भी केंद्र से हथियार करार दिया है.

By Pritish Sahay | March 15, 2024 9:12 PM

Electoral Bond: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी शुक्रवार को चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. राहुल गांधी ने बीजेपी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाई गई चुनावी बॉन्ड योजना को दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट है. उन्होंने कहा कि इस योजना को अब रद्द कर दिया गया है. उन्होंने महाराष्ट्र में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा कि चुनावी बॉन्ड के जरिये एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल बीजेपी राजनीतिक दलों को तोड़ने और विपक्षी सरकारों को गिराने के लिए करते आ रही है. राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी बॉण्ड और राज्यों में कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों की सरकारों की ओर से दिए गए अनुबंधों के बीच कोई संबंध नहीं है. बता दें. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने अंतिम चरण में महाराष्ट्र में हैं.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि यह सबसे बड़ी राष्ट्रविरोधी गतिविधि है जो चल रही है. सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा है, बड़ी कंपनियां हैं उगाही की जा रही है, बड़े-बड़े ठेकों के शेयर किए जा रहे हैं और ठेके लेने से पहले चुनावी बांड दिए जा रहे हैं.

ईडी सीबीआई सरकार के हथियार- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की एजेंसियां चाहे वह ईडी हो या भारत का चुनाव आयोग हो या फिर सीबीआई हो अब ये देश की संस्था नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस के हथियार बन गये हैं. राहुल ने कहा कि अगर इन संस्थाओं ने अपना काम किया होता तो ये ऐसा नहीं होता.  इस बीच राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए कि एक दिन जब बीजेपी सरकार बदलेगी, तब कार्रवाई होगी और कार्रवाई ऐसी होगी कि दोबारा ऐसी चीजें नहीं दोहराई जाएंगी, मैं गारंटी देता हूं.

Also Read: Delhi Liquor Policy: बीआरएस MLC के कविता को ईडी ने किया गिरफ्तार, लाई जा रही हैं दिल्ली

Next Article

Exit mobile version