Viral Video: एल्विश यादव पर लगा मारपीट का आरोप, यूट्यूबर मैक्सटर्न ने कही ये बात
Elvish Yadav: 'मैक्सटर्न' नाम के एक यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव ने गुरुग्राम में अपने 8 से 10 लोगों के साथ उन पर हमला किया.
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने उनपर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल हाल ही में, मैक्सटर्न ने अपने ऑफिशियल एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर एल्विश यादव पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था. सागर ठाकुर ने दावा किया, “भाईसाब, जान से मरने की धमकी दी गई हैं… मैं तो अकेला था, लेकिन एल्विश भाई साथ में बहुत सारे बंदे लाए थे. तोह इसका मैं पूरा वीडियो सुबह डालूंगा. हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है. मैं तो ठीक हूं बस यहां (होंठ) पर चोट आई है. ये भी 8 लोगों से लड़ने के बाद आई हैं.”
फिर सुर्खियों में आए एल्विश यादव
कथित तौर पर, सागर ने हाल ही में मुनव्वर फारुकी के साथ एल्विश यादव की दोस्ती का मजाक उड़ाया था, जिससे बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता नाराज हो गए थे. इस पूरे मामले पर अभी तक एल्विश यादव की ओर से कुछ भी कहा नहीं गया है. मैक्सटर्न ने व्हाट्सएप पर एल्विश यादव के साथ अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी साझा किया था. एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों को एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसा क्यों हुआ, इसको लेकर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं गया है.
रेव पार्टी में आया था एल्विश यादव का नाम
पिछले साल के अंत में बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज किया गया था, जब उनका नाम एक रेव पार्टी में आया था, जहां कथित तौर पर सांप और जहर पाए गए थे. बाद में, राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया. मामले के सिलसिले में एल्विश को राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर रोका गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया.
एल्विश यादव ने इन बातों को बताया था निराधार
बाद में एल्विश ने एक वीडियो स्पष्टीकरण जारी किया और दावा किया कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और सबूत रहित हैं. यूट्यूबर ने कहा, “मैं सुबह उठा और देखा कैसी खबरें फैल रही हैं मेरे खिलाफ मीडिया में…. जितने अरोप मेरे ऊपर लगे हैं सब बेबुनियाद हैं, फेक है और एक प्रतिशत भी में सच्चाई है नहीं है.” एल्विश यादव की बात करें तो यूट्यूबर अपने वीडियो के लिए इंटरनेट पर काफी मशहूर हैं. उन्होंने बिग बॉस जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया.
Also Read- वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा… कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, VIDEO