Loading election data...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, चार नक्सली मार गिराए गये

Encounter in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से मुठभेड़ की खबर आ रही है जिसमें चार नक्सली मारे गये हैं.

By Amitabh Kumar | February 27, 2024 1:05 PM

Encounter in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है. एक पुलिस अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ जिले के जांगला थाना इलाके के तुंगाली के जंगलों में हुई जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सली के शव के साथ-साथ हथियार भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुबह उस वक्त हुई, जब जवान तड़के नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे.

जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुठभेड़ को लेकर बताया कि यह इनकाउंटर जांगला पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अलग-अलग दलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था. जब डीआरजी का दल तुंगाली गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों की ओर से फायरिंग कर दी गई. इस गोलीबारी का जवाब जवानों ने दिया और चार नक्सलियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के कुछ देर के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मचाया तांडव, IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद

चार नक्सलियों के शव बरामद

अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि मुठभेड़ वाली जगह से अब तक चार नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यहां चर्चा कर दें कि 15 फरवरी को भी बीजापुर-सुकमा के सीमावर्ती इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली थी. दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई थी. मुठभेड़ उस वक्त हुई थी, जब सुरक्षाबलों ने गुंडम गांव में अपना नया कैंप खोला. गुंडम को घोर नक्सल प्रभावित इलाका बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version