Loading election data...

Encounter: बिहार के वॉन्टेड गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, बिहार STF ने मार गिराया

Encounter: बिहार एसटीएफ ने यूपी पुलिस की मदद से कुख्यात अपराधी नीलेश राय उर्फ पप्पू को इनकाउंटर में मार गिराया है. नीलेश पर कई आपराधिक मुकदमें थे.

By Ashish Jha | June 6, 2024 11:25 AM
an image

Encounter: पटना. बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय उर्फ पप्पू को बिहार एसटीएफ ने यूपी पुलिस की मदद से इनकाउंटर में मार गिराया है. बिहार के बेगूसराय इलाके का दुर्दांत 2.25 लाख रुपये का इनामी गैंगस्टर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस का कहना है कि यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में हुआ है. अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय पर हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत कई मामले दर्ज थे. नीलेश राय पर सवा दो लाख का इनाम घोषित था. कोरोना के समय अपना श्राद्धकर्म खुद कराने के कारण भी नीलेश चर्चा में रहा था.

दर्ज थे 16 मुकदमे

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (उत्तर प्रदेश एसटीएफ और कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय के खिलाफ हत्या, लूटपाट और जबरन वसूली सहित 16 मुकदमे दर्ज थे.
यश ने कहा कि एक संयुक्त अभियान में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा इकाई और बिहार एसटीएफ की मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

Also Read: Bihar Results: शांभवी चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत, बनी सबसे युवा महिला सांसद

पुलिस पर की थी फायरिंग

यूपी पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 24 फरवरी, 2024 को जब पुलिस की एक टीम ने बेगूसराय में उसके ठिकाने पर छापा मारा तो राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की और भाग निकला था. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

Exit mobile version