14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: देवघर में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 92 पेटी अवैध शराब जब्त, छह आरोपी गिरफ्तार

Excise raid: झारखंड के देवघर जिले में उत्पाद विभाग की छापेमारी की गयी. इसमें 92 पेटी शराब जब्त की गयी. इसके साथ ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

देवघर: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने चितरा-बस्ती पालाजोरी रोड स्थित चितरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान दो कार सहित तिरपाल के अंदर ढ़ंककर रखी अलग-अलग तीन ब्रांडों की 92 पेटी अवैध शराब जब्त की गयी. मौके से उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जब्त शराब प्रथम द्रष्टया नकली प्रतीत होती है, जिसकी जांच करायी जायेगी. जब्त की गयी शराब की कीमत उत्पाद विभाग द्वारा करीब साढ़े सात लाख रुपये आंकी गयी है.

गिरफ्तार आरोपी भेजे गए जेल
उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया था. जब्त की गयी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर छापेमारी टीम ने सभी को मधुपुर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधुपुर भेज दिया.

Double murder in Deoghar: दंपती की हत्या के बाद घर में ही छिप गया आरोपी, गिरफ्तार

शराब के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
उत्पाद एसआइ मनोज कुमार ने बताया कि जब्त की गयी शराब में एक ब्रांड का 22 कार्टून, दूसरे ब्रांड का 35 कार्टून व तीसरे ब्रांड का 35 कार्टून शराब है. 22 कार्टूनों पर फॉर सेल इन ओड़िसा, 70 कार्टूनों पर फॉर सेल इन पंजाब लिखा हुआ था. जब्त की गयी शराब कुल 828 लीटर है, जिसकी कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये आंकी गयी है. एसआइ मनोज ने बताया कि तिरपाल के अंदर 61 कार्टून शराब छिपा कर रखी गयी थी. वहीं एक कार पर 16 कार्टून व दूसरी कार पर 15 कार्टून शराब लोड थी. गिरफ्तार आरोपितों में पथरड्डा ओपी क्षेत्र के करमाटांड़ निवासी बिनोद यादव सहित करैहिया गांव निवासी दीपू कुमार दास, विक्रम कुमार, बाराडेंगाल निवासी सोनू कुमार यादव, गिरिडीह जिले के मंडरो निवासी रूपेश कुमार व मधुपुर निवासी गोलू कुमार शामिल हैं.

भागलपुर व मुंगेर ले जाने की थी तैयारी
पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया है कि शराब जामताड़ा जिले के जंगली इलाके में बनी है और वहीं से सप्लाई की जा रही थी. शराब की इस खेप को बिहार के भागलपुर व मुंगेर ले जाना था. जब्त की गयी दोनों कार पर धनबाद जिले का नंबर लगा है. फिलहाल उत्पाद विभाग के अधिकारी अवैध व नकली शराब धंधे में संलिप्त अन्य आरोपितों के बारे में पता करने में जुटी है. इस छापेमारी अभियान में उत्पाद एएसआइ मिथिलेश, किशोर, उत्पाद बल व गृहरक्षक जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें