पैसे के विवाद में पिता-पुत्र ने की थी अपराधी निरंजन की हत्या, 48 घंटे के अंदर खुलासा, नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
भागलपुर के कुख्यात अपराधी निरंजन यादव की हत्या कर दी गई थी. इस मामले का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे में कर दिया है.
Bihar Crime News : भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के चौकी नियामतपुर निवासी कुख्यात निरंजन यादव की दो दिन पूर्व हत्या का खुलासा भागलपुर पुलिस ने 48 घंटों के भीतर कर दिया है. पैसों के लेन देन विवाद में हत्या किये जाने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में गुरुवार देर रात कांड के एक अभियुक्त नाथनगर के एमटीएन घोष लेन निवासी राजीव रंजन उर्फ लड्डू साह को गिरफ्तार कर लिया गया.
भागलपुर पुलिस को मामले में मिली सफलता की जानकारी सिटी एसपी राज ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजन कर दी. हत्याकांड में लड्डू और उसके पुत्र द्वारा साजिश कर कांट्रेक्ट शूटरों के द्वारा घटना कराये जाने की बात सामने आयी है.
घटना के दो घंटे के अंदर पुलिस हिरासत में था लड्डू साह
पुलिस ने घटना के दिन ही निरंजन के बाइक पर पीछे बैठे राजीव रंजन उर्फ लड्डू साह को दो घंटे के अंतराल में संदेह पर हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद से उससे लगातार पूछताछ की गयी. गहन पूछताछ के दौरान लड्डू ने घटना में संलिप्तता को स्वीकार किया. और घटना से जुड़ी कई जानकारी भी पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि निरंजन की मां ने लड्डू को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसमें चार लाख रुपये बकाया को लेकर चल रहे विवाद का उल्लेख भी प्राथमिकी में किया गया था. पुलिस ने इस बिंदु पर गहन जांच की तो लगाये गये आरोप सही पाये गये. पुलिस ने शुक्रवार को लड्डू को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि लड्डू को निरंजन बार बार पैसे के लिए तंग करता था और रंगदारी मांगता था. उसके टॉर्चर से पूरी तरह परेशान हो गए थे. इसलिए उसकी साजिश कर हत्या कर दी.
उद्भेदन टीम में शामिल सदस्य
कांड के उद्भेदन के लिए एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसकी निगरानी की जिम्मेदारी सिटी एसपी राज और नेतृत्व में सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार को दी गयी थी. टीम में नाथनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, डीआइयू के रंजीत कुमार, प्रभात कुमार, बुद्धदेव पासवान, शकील अंसारी, सिपाही बच्चन राम, अभिमन्यु कुमार सिंह और रजनीश कुमार सहित डीआइयू और नाथनगर थाना की टीम शामिल थी.
Also Read : भागलपुर में राहुल गांधी की सभा आज, तेजस्वी, सहनी समेत महागठबंधन के कई नेता रहेंगे मंच पर