12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दूसरे चरण में महिलाओं के वोट से तय होगी जीत-हार, हर सीट पर आधी आबादी ने पुरुष वोटरों को पछाड़ा

बिहार में दूसरे चरण के मतदान में महिला वोटरों में पुरुषों से अधिक उत्साह दिखा है. महिला मतदाताओं ने अधिक वोट किए हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में जिन पांच संसदीय सीटों पर वोटिंग शुक्रवार को संपन्न हुई, वहां पड़े वोट की स्टेटस रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से तैयार की गयी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, इस चरण में सभी सीटों पर महिला वोटरों में पुरुषों की तुलना में अधिक उत्साह देखा गया है. महिलाओं ने प्रचंड गर्मी में भी घर से बाहर निकलकर ताबड़तोड़ वोटिंग की. यानी इन पांचो सीट पर जीत-हार में महिला वोटरों की अहम भूमिका रहने वाली है. सीमांचल और अंग क्षेत्र के इन सीटों पर सुबह से ही महिला वोटरों में जो उत्साह देखा गया वो शाम तक बरकरार रहा.

भागलपुर में 53.50 प्रतिशत मतदान, महिला वोटर रहीं आगे..

भागलपुर संसदीय सीट के लिए इसबार कुल 19,83,031 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां कुल 53.50 प्रतिशत वोट डाले गए. पिछली लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो इसबार यहां 3.67 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं. 2019 के चुनाव में यहां 57.17 प्रतिशत वोट पड़े थे. भागलपुर में इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में 53.11 प्रतिशत पुरुष तो 53.93 प्रतिशत महिलाओं के वोट पड़े.यानी महिलाओं ने पुरुषों को वोटिंग में पछाड़ दिया है.

पूर्णिया में भी आधी आबादी के हाथों में प्रत्याशी का भाग्य

पूर्णिया संसदीय सीट की लड़ाई इसबार रोचक बनी हुई है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय बनता दिखा था. पूर्णिया में इसबार 63.08 प्रतिशत वोट पड़े हैं. जिसमें महिला वोट 65.89 प्रतिशत तो पुरुष वोट 60.44 प्रतिशत पड़े. महिला वोटरों ने इसबार पुरुषों को पीछे छोड़ा है और प्रत्याशी के जीत-हार में इनका वोट बड़ी भूमिका निभाने वाला है. हालांकि पूर्णिया में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इसबार 2.29 प्रतिशत कम वोट पड़े.

ALSO READ: बिहार में तीसरे फेज की पांचों सीटों का क्या है गुणा-भाग? जानिए पिछले चुनाव में किस फैक्टर ने दिखाया था असर..

किशनगंज में पुरुषों से आगे महिला वोटर..

किशनगंज में भी वोटिंग में पुरुषों से आगे महिलाएं रही हैं. यहां कुल 62.99 प्रतिशत वोट पड़े. जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 59.06 रहा तो वहीं 67.19 प्रतिशत महिलाओं के वोट पड़े. किशनगंज में भी मुकाबला त्रिकोणीय होता दिखा था. अब परिणाम सामने आने के बाद यह साफ होगा कि इन महिला वोटरों ने किस उम्मीदवार पर अपना अधिक भरोसा जताया है.

कटिहार में भी महिलाएं वोटिंग में आगे..

कटिहार सीट पर कांग्रेस और जदयू उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर दिख रही है. यहां कुल 63.76 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 58.87 प्रतिशत पुरूष तो 69.07 प्रतिशत महिलाओं के वोट हैं. यानि किशनगंज में भी आधी आबादी के हाथों में जीत-हार का फैसला है. उनके वोट की भूमिका जीत-हार में अहम रहने वाली है. प्रचंड गर्मी में भी ये महिलाएं बूथों पर पहुंचीं और मतदान किया.

बांका में पुरुष वोटरों से अधिक महिलाओं में उत्साह..

बांका संसदीय सीट पर जदयू और राजद के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. यह क्षेत्र यादव बाहुल्य है और दोनों गठबंधन की ओर से यादव जाति से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार ही उतारे गए. बांका में महिलाओं ने जमकर वोट डाले हैं. वोटिंग में महिलाएं यहां भी पुरुषों से आगे रहीं. बांका में कुल 510911 महिला तो 497098 पुरुषों ने वोट डाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें