15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी जाने के लिए भरा ऑनलाइन फॉर्म, आया OTP और 10 मिनट में खाते से उड़ गए 3.50 लाख रुपये

बिहार में आए दिन साइबर फ्रॉड के नए मामले सामने आ रहे हैं. अब मुजफ्फरपुर में एक नया मामला सामने आया जहां फॉर्म भरने के दौरान युवक के मोबाइल पर OTP आया और खाते रुपए उड़ गए.

मुजफ्फरपुर. साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने माड़ीपुर बटलर रोड बरही टोला के रहने वाले जनरल स्टोर के संचालक मो. तबरेज को सऊदी अरब का ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर खाते से 3.50 लाख रुपये उड़ा लिए. साइबर अपराधियों ने यह राशि की निकासी पीड़ित के तीन बैंक खातों से की है. मामले को लेकर सोमवार को पीड़ित ने काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

सऊदी जाने के लिए फॉर्म भर रहा था और हो गया साइबर फ्रॉड

पुलिस को दी जानकारी में मो. तबरेज ने बताया है कि बीते 15 मार्च को वह ऑनलाइन सऊदी जाने के लिए फॉर्म भर रहा था. वह लगातार कस्टमर केयर से बातचीत कर रहा था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर 10 रुपये का रिचार्ज करने का ऑप्शन आया. रिचार्ज बटन पर क्लिक करते ही उसका मोबाइल हैंग होने लगा.

100 से 150 ओटीपी आए

इसके बाद लगातार 100 से 150 ओटीपी सिर्फ आता गया. वह कुछ समझ नहीं पाया. इसके बाद पता चला कि 10 मिनट के अंदर में ही उसके मोबाइल से जुड़े सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक समेत तीन बैंक खाते से 3. 50 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया है. पीड़ित का कहना है कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी घटना को लेकर लिखित शिकायत दी है.

Also Read : साइबर अपराधियों को विदेश से मिल रही ठगी के नए ट्रेंड की ट्रेनिंग, 100 करोड़ से अधिक की ठगी मामले में हुआ खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें