गिरिडीह लोकसभा के उम्मीदवार जयराम महतो पर प्राथमिकी दर्ज, 6 समर्थकों को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड के गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद लापता जयराम महतो पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया है. उनके 6 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Mithilesh Jha | May 2, 2024 11:53 AM
an image

बोकारो, रंजीत कुमार : गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले युवा नेता जयराम महतो पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उनके 6 समर्थकों को भी बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी लोगों पर जयराम महतो को पुलिस की हाजत से भगाने का आरोप लगाया गया है.

जयराम महतो ने रांची पुलिस को दिया था आश्वासन

जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है. लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए रांची से नगरी थाना के इंस्पेक्टर और डीएसपी बोकारो पहुंचे थे. जयराम ने उनसे कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद वह चास में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

चास में जनसभा को संबोधित करने के बाद लापता हैं जयराम महतो

रांची पुलिस ने उनकी बात मान ली, ताकि कोई बखेरा न हो. बोकारो समाहरणालय में नामांकन दाखिल करने के बाद वहां से जयराम महतो समर्थकों के साथ चास में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. वहां अपने समर्थकों को संबोधित किया. इसके बाद से जयराम महतो कहां हैं, इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल रही है.

Also Read : जयराम महतो को गिरफ्तार नहीं कर सकी रांची पुलिस, गिरफ्तारी वारंट लेकर बोकारो से बैरंग लौटी

जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए एक्शन मोड में पुलिस

अब पुलिस भी जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए एक्शन मोड में आ गई है. बोकारो में रात भर अभियान चलाकर उनके 6 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन सभी पर जयराम महतो को हाजत से भगाने का आरोप लगाया गया है. राजधानी रांची के नगरी थाना में दो साल पहले जयराम महतो के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था. उस मामले में जयराम ने जमानत नहीं ली थी.

Also Read : जयराम महतो ने भरी हुंकार, 2024 में होगा बदलाव, झारखंडियों को मिलेगा हक, हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

Also Read : झारखंड:बदलाव संकल्प सभा में गरजे टाइगर जयराम महतो, बोले-हक व अधिकार के लिए जगें युवा, पीढ़ियां नहीं करेंगी माफ

Exit mobile version