बिहार के भागलपुर में एक ऐसी घटना घटी जिसने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ा दिए थे. भागलपुर स्टेशन चौक पर अचानक एक अफवाह उड़ी कि एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. उसे अपने कार में बैठकार कुछ लोग भाग गए. अपहरण की चर्चा हर तरह तेज हो गयी. सूचना पुलिस को भी मिली. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. उस युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद तो कर लिया लेकिन ये घटना कुछ और ही थी.
भागलपुर स्टेशन चौक पर अपहरण की उड़ी अफवाह
भागलपुर स्टेशन चौक पर शनिवार को देर शाम अफवाह फैली की एक व्यक्ति को कार में जबरन बैठा कर अपहरण कर लिया गया है. हर तरफ लोग इस बात की चर्चा करने लगे. युवक कौन था, उसका अपहरण क्यों किया गया. इस तरह के सवाल लोग एक दूसरे से करने लगे. इसकी सूचना पुलिस को जब मिली तो पुलिस फौरन हरकत में आयी. पुलिस ने मामले में कथित रूप से अपहृत अजय चौधरी को सकुशल खोज लिया.
ये मामला तो कुछ और ही निकला..
जब पुलिस उक्त व्यक्ति तक पहुंच गयी और उसे बरामद कर लिया तो ये पूरी कहानी कुछ और ही निकली.मामला यह था कि शनिवार की देर शाम एक व्यक्ति ने स्टेशन रोड होकर गुजर रहे जावेद कुरैशी नाम के व्यक्ति की कार के शीशे में चार पांच मुक्का मार दिया. उस व्यक्ति की हरकत से कार चालक काफी गुस्से में आ गया. जिसके बाद गुस्से में आकर कार के चालक ने उक्त व्यक्ति को जबरन अपनी कार में बैठा लिया. कार में उसे बैठाकर चालक वहां से निकल गया. थोड़ा आगे चलकर जिले के हबीबपुर क्षेत्र में उक्त व्यक्ति को कार चालक ने छोड़ दिया.
कार मालिक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने अपनी कार में जबरन बैठाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी ततारपुर थाने में दर्ज की गयी है. इस पूरे प्रकरण को लेकर तातारपुर पुलिस ने बताया कि कार मालिक का नाम जावेद कुरैशी है. जबकि जिस शख्स को जबरन कार में बैठा कर ले जाया गया था उसका नाम अजय चौधरी है. कार चालक तातारपुर से लोहिया पुल की ओर जा रहा था. इसी दौरान अजय चौधरी ने कार को रोक कर कांच पर मुक्का मार दिया. इसी गुस्से में कार चालक अजय चौधरी को जबरन लेकर चला गया था.