21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार घर जलकर राख, दो लोग झुलसे, अगलगी में चार बकरियां भी जलीं

Fire Broke Out: साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र की चांदशहर पंचायत में शॉर्ट सर्किट से चार घरों में आग लग गयी, जबकि एक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है. दो लोग झुलस गए हैं.

उधवा (साहिबगंज), दीप सिंह: झारखंड के साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र की चांदशहर पंचायत में मंगलवार को अगलगी में चार घर जलकर राख हो गए, जबकि एक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. डेढ़ लाख रुपए, चार बकरी समेत घर का सारा सामान व कागजात जलकर राख हो गया है. दो लोग इस घटना में झुलस गए हैं. इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भिजवाया.

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले के राधानगरथाना क्षेत्र की चांदशहर पंचायत अंतर्गत पश्चिम दक्षिण टोला में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से रयजुल शेख के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे पड़ोसी किरामत शेख, सोमु शेख, चांदु शेख के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी में चारों का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है. दुख्खु शेख का घर आंशिक रूप से जला है.

साहिबगंज के राधानगर में खाना बनाने के क्रम में लगी भीषण आग, 5 घर जलकर राख

घर का सामान निकालने में दो लोग झुलसे
घरों में आग लगने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इधर, घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने राधानगर पुलिस दी. स्थानीय ग्रामीण तथा परिजनों की मदद से पंपसेट लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. घर का सामान बचाने के दौरान कमारत शेख (56 वर्ष) तथा वसीम शेख (26 वर्ष) आग में झुलस गए.

आपदा मित्र ने ली मामले की जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही राधानगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही झुलसे से हुए लोगों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भिजवाया. बताया जाता है कि रयजुल शेख के घर समीप बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट उत्पन्न होने लगा था. उसी के ऊपर से आग रयजुल शेख के घर जा गिरा था. घटना में रयजुल शेख के घर में रखे नकद डेढ़ लाख रुपए, चार बकरी सहित अन्य जरूरी सामान जल गए हैं. अन्य तीन घरों में भी रखे सभी सामान जल गए. मौके पर पहुंचे आपदा मित्र जय कुमार मंडल ने मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें