रांची के बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की 6 गाड़ियां

राजधानी रांची के बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में रविवार को आग लग गयी. दमकल की छह गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं. इसके बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.

By Guru Swarup Mishra | May 5, 2024 6:49 PM

रांची, रजनीकांत पांडेय: झारखंड की राजधानी रांची के जुमार पुल के समीप स्थित बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में रविवार को आग लग गयी. करीब चार घंटे के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इधर, सूचना मिलते ही दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए. छह दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं. आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. डोरंडा फायर स्टेशन ऑफिसर जीतेंद्र तिवारी ने जानकारी दी है कि आग से और ज्यादा नुकसान नहीं हो, उसके तेजी से फैलाव को रोकने की कोशिश की जा रही है. दमकलकर्मी आग को नियंत्रित करने में जुटे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-05-at-2.45.49-PM.mp4

आग पर काबू पाने में जुटे हैं दमकलकर्मी
रांची के बूटी मोड़ (जुमार पुल) के समीप बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में आग लगने की खबर जैसे ही अग्निशमन विभाग को मिली, वैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुटे रहे, लेकिन आग की लपटें काफी तेजी से फैल रही थीं. इस कारण उन्हें भी आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रांची के बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की 6 गाड़ियां 8

Also Read: हरमू फल मंडी में लगी आग, क्रेट और फल सहित कई सामान बर्बाद

रविवार की वजह से नहीं हैं अधिकारी
रविवार होने की वजह से बीएसएनएल ऑफिस में अधिकारी नहीं थे. कुछ कर्मी थे. वे धुआं उठते ही बाहर निकल गए. इस कारण इस अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ है. लाखों के नुकसान का अनुमान है.

रांची के बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की 6 गाड़ियां 9

तीन और पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
सूचना मिलते ही पहली दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन वह आग पर काबू पाने नहीं सक रही थी. तीन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, ताकि तेजी से परिसर में फैल रही आग पर काबू पाया जा सके. इसके बाद अन्य दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और तेजी से आसपास में फैल रही आग को काबू में किया.

रांची के बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की 6 गाड़ियां 10

काफी तेजी से बढ़ रही थीं आग की लपटें
बीएसएनएल के स्टोर रूम में अगलगी की घटना का अंदाजा वहां ऊंची उठतीं आग की लपटों से लगाया जा सकता है. परिसर में झाड़ियां व पेड़-पौधे होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी. इधर, छह दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे. स्थानीय लोग भी उनका सहयोग कर रहे थे. तमाम प्रयास के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. तस्वीरों में बड़ी संख्या में रखे केबल वायर जलते दिख रहे हैं. खाने बनाने के सामान भी पास में पड़े हैं. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

रांची के बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की 6 गाड़ियां 11

आग के फैलाव को रोकने में जुटे हैं दमकलकर्मी
डोरंडा फायर स्टेशन ऑफिसर जीतेंद्र तिवारी ने जानकारी दी है कि आग से और ज्यादा नुकसान नहीं हो, उसके तेजी से फैलाव को रोकने की कोशिश की जा रही है. दमकलकर्मी आग को नियंत्रित करने में जुटे हैं. आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से भी आग लग सकती है. आग पर काबू पाने के बाद इसकी पड़ताल की जाएगी.

पानी के लिए भटकते रहे दमकलकर्मी
पानी को लेकर दमकलकर्मी काफी परेशान रहे. आग पर काबू पाने के लिए वे पानी के लिए यहां-वहां भटकते दिखे. आसपास के स्कूल व संस्थानों की मदद से पानी लेकर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत रहे. दमकलकर्मियों की तत्परता से आसपास के घरों व बिल्डिंग को नुकसान नहीं पहुंचा.

रांची के बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की 6 गाड़ियां 12
रांची के बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की 6 गाड़ियां 13

Also Read: चान्हो: घर में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जल कर राख

Next Article

Exit mobile version