बिहार के गोपालगंज में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग के घर पर बदमाशों ने हमला बोला है. शुक्रवार की देर रात की यह घटना बतायी जा रही है. जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पर गोलीबारी की गयी. ओमप्रकाश गर्ग के घर पर कई राउंड फायरिंग की गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी भयभीत हुए. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के थाना रोड की ये घटना है.
गोलीबारी से दहशत का माहौल..
ओम प्रकाश गर्ग को पिछले साल ही कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष बनाया है. वो एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी भी रह चुके हैं. शुक्रवार को उनके घर पर हुए हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद रात में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना को लेकर अपनी जांच शुरू की.
पुलिस ने बताया..
गोलीबारी की घटना की वजह आपसी रंजिश बतायी जा रही है. वहीं पूरे मामले को लेकर नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि ये घटना आपसी रंजिश को लेकर हुई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पर पट्टीदार को ओर से फायरिंग की गयी है.पुलिस जांच करके कार्रवाई में जुटी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है
ALSO READ: बिहार में बीच सड़क पर मौत का तांडव, अलग-अलग सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान
विवादित जमीन पर मकान बनाने को लेकर मारपीट, मां- बेटी घायल
गोपालगंज में एक अन्य घटना कुचायकोट थाने के जलालपुर गांव में घटी जहां मकान बनाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से ने मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में मालती देवी और उनकी बेटी पूजा कुमारी शामिल है. पीड़िता ने बताया कि पड़ोस के लोगों से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. शुक्रवार को पड़ोसी विवादित जमीन पर जबरन मकान निर्माण कराने लगे. विरोध करने पर लाठी- डंडे से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
फायरिंग में घायल एएसआइ की हालत गंभीर
इधर, विशंभरपुर के अहिरौली के पास यूपी से शराब की खेप को लेकर आ रहे माफियाओं को दबोचने के दौरान हुए फायरिंग की घटना में घायल एएसआइ की स्थिति गंभीर है. बीते तीन अप्रैल को शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग के दौरान घायल एएसआइ सरोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे का इलाज कराया गया. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है. इनका इलाज बनारस अस्पताल में चल रहा है.