Loading election data...

ये कैसा निरीक्षण : केंद्रों की रेटिंग में सुधार नहीं, मेन्यू फॉलो करनेवाले केंद्रों की संख्या कम नहीं हो रही

भागलपुर में निरीक्षण के दौरान कई आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे मिले हैं, जहां मेन्यू फॉलो नहीं किया जा रहा है.

By RajeshKumar Ojha | May 24, 2024 5:55 AM

संजीव झा, भागलपुर
ये कैसा निरीक्षण आंगनबाड़ी केंद्रों की साल पहले जो स्थिति थी, वही आज भी है. केंद्रों की खामियों में कोई सुधार नहीं हो रहा है. हर महीने औसतन 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों का पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है, फिर भी त्रुटियों में कमी नहीं आ रही है. आशंका जतायी जा रही है कि कहीं निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति तो नहीं की जा रही है. बच्चों को सोमवार को मूंगफली व चना, मंगलवार को मौसमी फल, बुधवार को चना-गूड़, गुरुवार को मौसमी फल, शुक्रवार को चना-गूड़ व शनिवार को मौसमी फल स्नैक्स के रूप में देना है.

लेकिन पिछले एक वर्ष की निरीक्षण समरी रिपोर्ट को देखें, तो हर महीने दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को नाश्ते (स्नैक्स) से वंचित रख रहे हैं. वर्ष 2023 में मई में 152, जून में 115, जुलाई में 50, अगस्त में 29, सितंबर में 73, अक्तूबर में 29, नवंबर में 17, दिसंबर में 49 और वर्ष 2024 में जनवरी में 95, फरवरी में 35, मार्च में 68, अप्रैल में 51, मई में 65 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को स्नैक्स नहीं दिये गये. ये ऐसे आंकड़े हैं, जो निरीक्षण के दौरान जुटाये गये हैं. अगर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण होने लगे, तो आंकड़ों में काफी वृद्धि नजर आ सकती है. निरीक्षण के दौरान कई आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे मिले हैं, जहां मेन्यू फॉलो नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में आइसीडीएस के डीपीओ से उनके मोबाइल पर बात करने के लिए कॉल लगायी गयी, पर उन्होंने रिसीव नहीं किया.

बंद रहे आंगनबाड़ी केंद्र

वर्ष 2023 में मई में 41, जून में 75, जुलाई में 25, अगस्त में 25, सितंबर में 18, अक्तूबर में 333, नवंबर में 895 व दिसंबर में 65 और वर्ष 2024 में जनवरी में 171, फरवरी में 40, मार्च में 58, अप्रैल में 49 व मई में 36 आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version