Loading election data...

विदेशी शराब की बड़ी खेप ट्रेन से जब्त, साहिबगंज से बिहार के दो तस्कर अरेस्ट

foreign liquor: पश्चिम बंगाल की विदेशी शराब को बिहार में होली में खपाने के लिए तस्कर ले जा रहे थे. इसी दौरान छापेमारी कर आरपीएफ ने शराब जब्त कर लिया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

By Guru Swarup Mishra | March 8, 2024 6:09 PM
an image

बरहरवा (साहिबगंज): झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा में आरपीएफ व सीआईबी अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी में गुरुवार की रात पश्चिम बंगाल से खरीदकर झारखंड के बरहरवा साहिबगंज होते हुए ट्रेन के जरिये बिहार ले जायी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है. बरामद विदेशी शराब के साथ आरपीएफ के अधिकारियों ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक बिहार के हैं. बरामद शराब की बड़ी खेप होली के त्योहार में खपाने के लिए ले जायी जा रही थी. विदेशी शराब की कीमत 53 हजार 220 रुपए की बतायी जा रही है.

ट्रेन से विदेशी शराब जब्त
जानकारी के अनुसार मालदा के सीआईबी को गुप्त सूचना मिली कि 13413 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बिहार की ओर ले जायी जा रही है. इसके बाद टीम का गठन किया गया. करीब 8:30 बजे छापेमारी के क्रम में ट्रेन के S5 और S4 बोगी में से कुछ लोगों को कार्टून्स के बगल में संदिग्ध रूप से खड़ा पाया. पूछताछ के बाद उन कार्टून्स में विदेशी शराब बरामद हुई. बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद दोनों युवकों व बरामद शराब को आरपीएफ कार्यालय लाया गया.

बोरियो : शराब बेचकर मेले से लौट रही अधेड़ महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार

दोनों गिरफ्तार युवक बिहार के
गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम रोशन कुमार (पिता संजय पंडित निमाई, सलारपुर, पटना, बिहार) एवं वीरेश कुमार (पिता बाल्मीकि यादव, ताजपुर दियारा, थाना बलिया, बेगूसराय, बिहार)बताया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया. बरामद विदेशी शराब की सूचना संबंधित विभाग को दे दी गयी है. छापेमारी टीम में एएसआई दीपक राय, एएसआई मुन्ना परबत, हेड कांस्टेबल एसके घोष, जनार्दन राम, धर्मेंद्र कुमार, आरपीएफ बरहरवा के के प्रलयंकर शामिल रहे. बीएल घोष की अध्यक्षता में छापेमारी की गयी. मौके पर एएसआई दीपक कुमार मौजूद थे.

53 हजार 220 रुपए की विदेशी शराब हुई बरामद
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य ने बताया कि बरामद विदेशी शराब में 500 एमएल का हेवर्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बियर(केन) 250 पीस, 375 एमएल का ऑफिसर्स चॉइस ग्रेन व्हिस्की 24 पीस, 375 एमएल का रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की 22 पीस तथा 375 एमएल का इम्पीरियल ब्लू ब्लेंडर ग्रेन व्हिस्की 7 पीस शामिल है. बरामद विदेशी शराब की अनुमानित कीमत 53 हजार 220 रुपए बतायी जा रही है.

Exit mobile version