हार्ट अटैक से महाराष्ट्र के पूर्व सीएम का निधन, बोले पीएम मोदी- एक अनुभवी नेता थे मनोहर जोशी
manohar joshi passed away: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का आज तड़के निधन हो गया. जानें उनके बारे में खास बातें
manohar joshi passed away: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के निधन की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, जोशी ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. यहां उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद भर्ती कराया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 21 फरवरी को मनोहर जोशी की तबियत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई थी जिसके बाद 86 साल के शिवसेना नेता को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आईसीयू में भर्ती महाराष्ट्र के पूर्व सीएम की निगरानी डॉक्टरों की एक टीम कर रही थी. शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से राजनीतिक जगम में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
दादर श्मशान घाट पर मनोहर जोशी का होगा अंतिम संस्कार
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी के शव को अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रूपारेल कॉलेज, माटुंगा पश्चिम में रखा जाएगा. यहां लोग अपने नेता को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. खबरों की मानें तो दोपहर 2 बजे उनकी शवयात्रा यात्रा शुरू की जाएगी, साथ ही राजकीय सम्मान के साथ दादर श्मशान घाट पर मनोहर जोशी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
नगर निगम के पार्षद के तौर पर हुआ राजनीतिक सफर का आगाज
महाराष्ट्र की राजनीति में मनोहर जोशी का नाम बहुत ही आदर से लिया जाता है. उनका राजनीतिक सफर करीब 5 दशक का रहा. मनोहर जोशी राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर भी रह चुके थे. जोशी का राजनीतिक जीवन मुंबई नगर निगम के पार्षद के तौर पर शुरू हुआ जिसके बाद वे आगे बढ़ते चले गये. महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद के साथ-साथ जोशी ने केंद्रीय मंत्री तक के पद पर रहकर सेवा दी. एनडीए सरकार के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के पद पर भी वे नजर आए.
बालासाहेब ठाकरे के बेहद करीबी थे जोशी
मनोहर जोशी को शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का सबसे करीबी सहयोगियों के तौर पर देखा जाता था. यही वजह थी कि जब पिछले साल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उनका हालचाल जानने के लिए खुद उद्धव ठाकरे पहुंचे थे और उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि और परिवार के अन्य भी अस्पताल पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने मनोहर जोशी के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जोशी ने स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाते हुए महाराष्ट्र की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ लिखा- मनोहर जोशी जी के निधन से दुखी हूं. वह एक अनुभवी नेता थे.