25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की दाढ़ी में दिखी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की छवि

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में सोमवार को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा पहुंचे. इस दौरान उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी. बढ़ी हुई दाढ़ी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की छवि दिखी.

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता का हाल पूछा. इससे जुड़ी तस्वीरें उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया. इस दौरान वे बिल्कुल अलग लुक में नजर आए. उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी. वे सफेद कुर्ता पहने हुए थे. बढ़ी हुई दाढ़ी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की छवि दिख रही थी.

भावुक हुए हेमंत सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्धकर्म में सोमवार को शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने चाचा स्व. राजाराम सोरेन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही वे श्राद्धकर्म में शामिल हुए. इस दौरान काफी दिनों के बाद अपने परिजनों से मिलकर वे भावुक हो गये. उन्होंने अपने पिता गुरुजी शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. अपनी मां रूपी सोरेन से मिले, तो दोनों की आंखों से आंसू छलक पड़े.

Also Read: चाचा के श्राद्धकर्म शामिल होने पहुंचे हेमंत सोरेन का दिखा अलग लुक, देखें तस्वीरें

सीएम चंपाई सोरेन समेत इनसे की बातचीत
हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन, अपने बच्चों व अन्य परिजनों के अलावा समर्थकों से मिले और बातचीत की. इसके अलावा श्राद्धकर्म में पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ भी हेमंत सोरेन ने बातचीत की. बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री पिछले लगभग तीन माह से रांची की होटवार जेल में बंद हैं. न्यायालय के आदेश पर वे श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए रामगढ़ के गोला प्रखंड क्षेत्र के नेमरा गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राजाराम सोरेन आंदोलनकारी थे. इनकी मृत्यु से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि यह सामाजिक दायित्व था, जिसे निभाने आया हूं. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. इससे पूर्व भी नेमरा आ चुका हूं. वे पत्रकारों के कई सवालों को टाल गये. मुख्यमंत्री कुछ घंटे नेमरा में रुकने के बाद सड़क मार्ग से रांची रवाना हो गये. मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री सत्यानंद भोगता, मंत्री बसंत सोरेन, दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक सविता देवी, विधायक अनूप सिंह, विधायक इरफान अंसारी, विधायक सीता सोरेन, इंडिया गठबंधन के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम मुहम्मद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, फागू बेसरा, विनोद किस्कू, संजीव बेदिया सहित कई मौजूद थे.

Also Read: हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें