23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: संस्थापक दिवस तीन मार्च को, टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन शनिवार को जुबिली पार्क में लाइटिंग का करेंगे उद्घाटन

Founder's Day: झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील व टाटा संस के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती 3 मार्च को मनायी जाती है.

जमशेदपुर: टाटा स्टील और टाटा संस के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा का जन्मदिवस 3 मार्च को है, लेकिन शहर में इसका रंग एक दिन पहले (दो मार्च) से ही दिखने लगेगा. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इस समारोह में शामिल होने के लिए दो मार्च को हवाई मार्ग से सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. शहर में वे दो दिनों तक रहेंगे. दो मार्च को वे संस्थापक दिवस के मौके पर की गयी लाइटिंग का जुबिली पार्क में उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के दौरान टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा शहर में कई डायरेक्टरों के आने की संभावना है, हालांकि अब तक इसकी सूची जारी नहीं की गयी है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एन चंद्रशेखरन दो मार्च को ही डायरेक्टर्स बंगलो में चेयरमैन पार्टी देंगे, जिसमें टाटा स्टील के वरीय अधिकारी शामिल होंगे. उनके रहने और आने जाने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जायेंगे. चेयरमैन लाइटिंग का उद्घाटन करने के बाद तीन मार्च को सुबह 7 बजे टाटा मोटर्स प्लांट में जायेंगे, जहां वे पहले संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वहां से सीधे टाटा स्टील कंपनी परिसर में मुख्य गेट पर होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहां से बिष्टुपुर पोस्टल पार्क जायेंगे. पोस्टल पार्क में आम लोगों को संबोधित करेंगे. वहां से निकलने वाले परेड को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद वे टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. नवनियुक्त यूनियन के पदाधिकारियों से चेयरमैन एन चंद्रशेखरन मुलाकात करेंगे. वहां से वे डायरेक्टर्स बंगलो पहुंच जायेंगे. दिन भर रहने के बाद वे शाम को यहां से रवाना होंगे.

Tata Steel में इस कंपनी अब नहीं होगा विलय, कंपनी ने बताया ये बड़ा कारण, शेयर लग गया अपर सर्किट

टाटा मोटर्स भी जायेंगे चेयरमैन, एमडी
संस्थापक दिवस पर रविवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन टाटा मोटर्स जायेंगे. वे सुबह साढ़े सात बजे टाटा मोटर्स जाकर जनरल ऑफिस के पास स्थित जेएन टाटा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ, वाइस प्रेसिडेंट विशाल बादशाह सहित अन्य अधिकारियों के भी संस्थापक दिवस पर शहर आने की संभावना है. संस्थापक दिवस को देखते हुए कंपनी के मुख्य गेट से लेकर टाटा साहब की प्रतिमा तक फूलों के गमले लगाये गये हैं. साथ ही कंपनी की ओर से चौक- चौराहे, पार्कों में लाइटिंग की गयी है.

स्टीलेनियम हॉल जमशेदपुर वर्क्स में प्रदर्शनी
इस बार स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी का विषय ‘टेक्नोलॉजी फॉर पीपल एंड प्लैनेट’ है. प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक, संरचनात्मक और वित्तीय रूप से भविष्य के लिए तैयार होने के लिए यह महत्वपूर्ण है. चाहे क्षमता वृद्धि हो, हरित इस्पात की ओर परिवर्तन हो या ग्राहकों और समुदाय के साथ संबंधों को गहरा करना हो, प्रौद्योगिकी उद्योग में अग्रणी बनने की टाटा स्टील की महत्वाकांक्षा को यह रेखांकित करती है. युवा तकनीक के जानकार कर्मचारियों से खुद चेयरमैन एन चंद्रशेखरन मुलाकात करेंगे.

एसएनटीआइ में लगेगी टेक-एक्स प्रदर्शनी, तीन मार्च को होगा उद्घाटन
14वीं विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी 2024 (जिसे टेक-एक्स के नाम से जाना जाता है) बिष्टुपुर के एसएनटीआइ में आयोजित की जायेगी. प्रदर्शनी इस वर्ष के संस्थापक दिवस समारोह की थीम ‘टेक्नोलॉजी फॉर पीपल एंड प्लैनेट’ के आसपास होगी. एसएनटीआइ (मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, ट्रेड अपरेंटिस) के युवा प्रतिभा, टाटा स्टील समूह की कंपनियों के कर्मचारी और विभिन्न कॉलेजों के छात्र विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में अपने कौशल और क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. कुल 40 परियोजनाएं इसमें प्रदर्शित की जायेंगी, जिनमें से 25 टाटा स्टील के कैडर प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार की गयी हैं. प्रदर्शनी का उद्घाटन 3 मार्च को किया जायेगा. यह 3 से 5 मार्च तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सभी के देखने के लिए उपलब्ध रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें