कोलकाता के आनंदपुर इलाके में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस यह भी जानना चाहती है कि क्या उन्होंने अशांत बांग्लादेश से भागकर यहां शरण लेने की कोशिश की थी, या फिर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने आये थे, इस बारे में पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.

By Shinki Singh | July 22, 2024 7:01 PM
an image

मुख्य बातें

  • उनकी हरकतों को देखते ही पुलिस को उनपर हुआ था संदेह
  • प्राथमिक पूछताछ में नहीं दिखा सके कोई वैध पासपोर्ट एवं अन्य कोई कागजात
  • सभी को पुलिस ने किया अरेस्ट, किस मकसद से इलाके में घूम रहे थे चारों, इस बारे में हो रही पूछताछ

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पड़ोसी देश बांग्लादेश में इन दिनों जारी हिंसा की स्थिति के बीच कोलकाता के आनंदपुर इलाके में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को आनंदपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिकों के नाम मिलन शेख (38), रुबेल सेख (27), राहुल शेख (27) और सोबुज कुंडू (29) बताये गये हैं. इनमें से सभी का घर बांग्लादेश के विभिन्न जिलों में हैं, जबकि सोबुज एवं रुबेल का एक ठिकाना नदिया जिले के नकाशीपाड़ा में भी है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर करीब दो बजे आनंदपुर थाना क्षेत्र में इन चार लोगों को एक प्राइवेट कार से नीचे उतरकर घूमते हुए देखा गया. उनकी संदिग्ध गतिविधि पर संदेह होने पर चारों से पूछताछ की गई. इस दौरान चारों बांग्लादेशी नागरिक कोई वैध पासपोर्ट नहीं दिखा सके. इसके बाद पता चला कि वे अवैध तरीके से सीमा पार कर कोलकाता पहुंचे थे. इसके बाद ही चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.

चारों के आपराधिक गतिविधि में शामिल होने का अनुमान


पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि वे आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. चारों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले ही ये लोग अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश किये थे. हालांकि, चारों प्रवेश के पक्ष में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, वे नरेंद्रपुर में एक मकान किराए पर लिये थे. नादिया जिले के नकाशीपाड़ा के निवासी अरिजीत दास ने इनके लिए किराए के मकान की व्यवस्था की थी. चारों किस मकसद से कोलकाता में पहुंचे थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है. कोलकाता पुलिस यह भी जानना चाहती है कि क्या उन्होंने अशांत बांग्लादेश से भागकर यहां शरण लेने की कोशिश की थी, या फिर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने आये थे, इस बारे में पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.

Mamata Banerjee : रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी पर लगाया बड़ा आरोप, सीएम ने कहा…

Exit mobile version