कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को गांडेय से करेंगी नामांकन, NDA प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि भी जारी

गांडेय में नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो गयी है. तीन मई तक नामांकन करने की अंतिम तिथि है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 मई को वोट डाले जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2024 9:07 AM

रांची : गांडेय विधानसभा उपचुनाव में बतौर प्रत्याशी कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी. उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत झामुमो के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. इसी दिन गांडेय में एक नामांकन सभा का आयोजन भी किया जायेगा. बताया गया कि कल्पना सोरेन के नामांकन को लेकर झामुमो अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. गिरिडीह से कोडरमा जिला समिति को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां भी जारी कर दी गयी है.

गांडेय में नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो गयी है. तीन मई तक नामांकन करने की अंतिम तिथि है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 मई को वोट डाले जायेंगे. गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो के प्रत्याशी मथुरा महतो छह मई को नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ भी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व कल्पना सोरेन मौजूद रहेंगे.

Also Read: कल्पना सोरेन लड़ेंगी गांडेय विधानसभा उपचुनाव, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद से राजनीति में हैं सक्रिय

एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां भी जारी की गयीं

रांची: झारखंड में पांचवें चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जबकि, छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी. इधर, झारखंड में एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि पहले ही तय हो चुकी है. धनबाद सीट से एनडीए प्रत्याशी ढुलू महतो और जमशेदपुर सीट से विद्युत वरण महतो 30 अप्रैल को नामांकन करेंगे. हजारीबाग सीट से मनीष जायसवाल एक मई को नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, दो मई को कोडरमा सीट से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व रांची सीट से संजय सेठ नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारी शुरू कर दी है. इन नेताओं के नामांकन में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे. एनडीए प्रत्याशियों के पांचवें और छठे चरण के नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version