18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: दो क्विंटल 800 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, फरार तस्कर के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

Ganja Smuggling: झारखंड के हजारीबाग से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. तस्कर के पास से दो क्विंटल 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

Ganja Smuggling: हजारीबाग-झाखंड के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर फरार हो गया. बरामद दो क्विंटल 800 ग्राम गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब दो करोड़ रुपए है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारों को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग को नशामुक्त बनाने की दिशा में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

छापेमारी में एक घर से दो क्विंटल गांजा जब्त
हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आलोक में मुख्यालय डीएसपी नीरज के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस क्रम में कूद गांव स्थित एक घर से दो क्विंटल 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसका बाजार मूल्य तीन लाख और अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य दो करोड़ बताया जा रहा है. गांजे का कारोबार करने के आरोप में कूद गांव के रिंकू अंसारी उर्फ शहजाद आलम (पिता शेखावत अंसारी) को गिरफ्तार किया गया. उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया.

Opium Smuggling: झारखंड से 3 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ पांच तस्कर अरेस्ट, हजारीबाग पुलिस ने भेजा जेल

महताब उर्फ लक्की ने रिंकू अंसारी को गांजा दिया था
एसपी ने पत्रकारों को बताया कि शहर के खिरगांव हबीबीनगर मुहल्ला निवासी महताब उर्फ लक्की ने गांजा लाकर रिंकू अंसारी को दिया था. आरोपी रिंकू अंसारी ने अपने घर के बगल स्थित गांजा भरे बोरे को अपने चाचा के घर छिपाकर रख दिया था. एसपी ने कहा कि सूचना मिली थी कि रिंकू अंसारी और महताब उर्फ लक्की गांजा का कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद टीम गठित की गयी. टीम का नेतृत्व करने का जिम्मा मुख्यालय डीएसपी नीरज को दी गयी. गठित टीम मे पैंथर पुलिस और कटकमदाग थाना पुलिस शामिल थे. गठित टीम के सदस्यों ने रिंकू अंसारी को गिरफ्तार किया. इसकी निशानदेही पर छापेमारी कर आरोपी के चाचा के घर से आठ बोरा गांजा बरामद हुआ. इसमें छोटे-बड़े 154 पैकेट गांजा भरा हुआ था. वजन करने पर दो क्विंटल 800 ग्राम था. दूसरा आरोपी महताब फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

हजारीबाग: 3.2 किलो अफीम के साथ चतरा के पांच तस्कर गिरफ्तार

नशामुक्त जिला बनाने के लिए पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई
एसपी ने कहा कि हजारीबाग जिले को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार पुलिस कार्रवाई कर सफलता हासिल कर रही है. 28 फरवरी को मुफस्सिल पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की ‍थी. 29 फरवरी को कटकमदाग पुलिस ने तीन किलोग्राम अफीम के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था. एक मार्च को दो क्विंटल 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें