गुलाम अहमद मीर बोले- लोहरदगा सीट जीत कर राहुल गांधी को देना है गिफ्ट
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह लोकसभा सीट हर बार की भांति इस बार भी कांग्रेस की झोली में जानी चाहिए. क्योंकि बहुत कम मतों से पिछली बार हार हुई थी
घाघरा : लोहरदगा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्सव संगम बैंक्वेट हॉल में हुई. बैठक में लोकसभा प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इस सीट को जीत कर राहुल गांधी को गिफ्ट देना है. भाजपा की एजेंसी ने अपने सर्वेक्षण में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को जानकारी देते हुए कहा है कि भाजपा का पूरे देश में पिछले परिणाम से 120 सीट इस लोकसभा चुनाव में घटने की संभावना है. एजेंसियों द्वारा दिये गये सर्वेक्षण के परिणाम के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व नरेंद्र मोदी के पसीने छूटने लगे हैं. कहा कि जहां पर कांग्रेस कमजोर है, वहां की इवीएम के साथ छेड़छाड़ कर परिणाम को बदलने का काम किया जा सकता है.
चुनाव में कार्यकर्ताओं को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पिछले लोहरदगा लोकसभा के चुनाव में 10 हजार मतों से पीछे रह गये थे, जिसकी भरपाई इस लोकसभा चुनाव में एक शून्य बढ़ कर यानी एक लाख की बढ़त से चुनाव जीतने का मन बना लेना है. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह लोकसभा सीट हर बार की भांति इस बार भी कांग्रेस की झोली में जानी चाहिए. क्योंकि बहुत कम मतों से पिछली बार हार हुई थी, उसे हमें पूरा करते हुए जीत हासिल करनी है. सहारा में किये निवेशकों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में कांग्रेस पार्टी गहन चिंतन करते हुए निवेशकों का पैसा लौटाने पर काम करेगी.
Also Read : BJP सांसद सुदर्शन भगत का टिकट कटना व समीर उरांव के प्रत्याशी बनने से कहीं खुशी का माहौल तो कहीं गम का
बंधु तिर्की ने राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि 2023 के वित्तीय वर्ष तक बिजली बिल को माफ करने का फैसला लिया है, जिससे जनता को सीधे राहत पहुंचेगी. साथ ही सेविका व सहायिका का मानदेय बढ़ाया गया है. जल्द पारा शिक्षकों की मांग पर इस वर्ष फैसला ले लिया जायेगा. सरना कोड विषय पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि वर्ष 2019 से पारित होकर केंद्र को भेजा गया है और वर्ष 2024 आने के बाद भी उस फाइल को ठंडे बस्ते पर रखना केंद्र सरकार की नियत व नीति दोनों को साफ दिखता है. ओबीसी से संबंधित मामले पर कहा कि न्याय यात्रा में पहुंचे राहुल गांधी ने साफ कह दिया है कि हमारी सरकार बनने के बाद जातियों की जनगणना की जायेगी और जनसंख्या के अनुसार ओबीसी को भी सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा. मौके पर मांडर विधायक शिल्पा नेहा तिर्की, सुखदेव भगत, कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवकुमार भगत, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बॉबी भगत, प्रदेश सचिव रोशन बरवा, रमेश कुमार चीनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.