15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : सीएसपी संचालक से लूट मामले में नूर मोहम्मद गिरफ्तार, 38 हजार रुपए व पिस्टल बरामद

गिरिडी में 5 दिन पहले बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको रोड के गेल ऑफिस के समीप सीएसपी संचालक सचिन कुमार से पांच लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरिडीह में 5 दिन पहले बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको रोड के गेल ऑफिस के समीप सीएसपी संचालक सचिन कुमार से पांच लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम नूर मोहम्मद है. इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और एक पिस्टल बरामद किया है.

गिरिडीह के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद इसी पिस्टल से अपराधियों ने हवाई फायरिंग की थी. गिरिडीह जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार (23 फरवरी 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. एसपी ने बताया की सीएसपी संचालक सचिन कुमार के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद पुलिस की एक टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी.

Also Read : Google सर्च इंजन पर फर्जी कूरियर का नंबर डाल लोगों को चूना लगाने वाले 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

चार आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन पहले ही कर लिया गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को तीन दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पांचवें आरोपी नूर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से लूट के 38 हजार रुपए व एक पिस्टल बरामद हुआ है. एसपी ने यह भी बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रही है.

Giridih Police Csp Loot Case Pistol Cash
सीएसपी संचालक से लूट मामले में गिरफ्तार नूर मोहम्मद से बरामद पिस्टल और नकदी. Prabhat Khabar

सीएसपी संचालक को घायल कर लूट लिए थे 5 लाख रुपए

पुलिस ने बताया कि सोमवार (19 फरवरी 2024) की शाम को करीब 4:45 बजे बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव के सीएसपी संचालक सचिन कुमार बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकासी कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान औरा-खेतको रोड के गेल ऑफिस के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए रिवॉल्वर की बट से मारकर सीएसपी संचालक सचिन कुमार को घायल कर दिया. इसके बाद पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

Also Read : झारखंड: 10 लाख के इनामी नक्सली साहेबराम मांझी को मिली पारसनाथ जोन की कमान, संगठन की मजबूती में जुटा

लूट के बाद भाग रहे एक आरोपी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा

घटना के बाद भुक्तभोगी ने हो-हल्ला किया, तो आसपास के ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. ग्रामीणों ने मो जावेद और अल्ताफ को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दो अन्य आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पांचवें आरोपी नूर मोहम्मद को भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस घटना का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

गिरिडीह से मृणाल सिन्हा की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें