गिरिडीह की रंगयात्रा में बिखरी सांस्कृतिक छटा, 11 राज्यों के कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन से मोहा मन

झारखंड के गिरिडीह में शनिवार को रंगयात्रा निकाली गयी. इसमें सांस्कृतिक छटा बिखरी. 11 राज्यों के कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2024 10:37 PM

गिरिडीह: कला संगम के तत्वा‍‍‍वधान में तीन दिवसीय अखिल भारतीय बहुभाषीय नाटक, लोकनृत्य शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को शहर में रंगयात्रा निकाली गयी. गिरिडीह की रंगयात्रा में विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक की झलक शहर में देखने को मिली. शहर के ईश्वर स्मृति भवन से शहर में रंगयात्रा निकली. इसमें 11 राज्यों से आये 50 से अधिक कलाकारों ने कला व संस्कृति की अद्भुत छटा बिखेरी.

देखनेवालों की उमड़ पड़ी भीड़
रंग-बिरंगे परिधानों में कलाकार शहर की जिन सड़क से गुजरते, वहां देखने वालों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान सांस्कृतिक परिदृश्य को देखने व मोबाइल पर इस परिदृश्य को कैद करने के लिए लोग लालायित दिखे. रंगयात्रा में ओडिशा, बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, असम समेत कई प्रांतों से आये कलाकारों ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया. रंगयात्रा शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर वापस ईश्वर स्मृति भवन पहुंची. इस रंगयात्रा के दौरान पूरे रास्ते में कलाकारों छऊ नृत्य, भरतनाट्यम, झूमर, शिव तांडव, राधकृष्ण समेत अन्य की झांकियों से लोगों का मन मोह लिया.

इनकी रही सहभागिता
कार्यक्रम के संचालन में कला संगम के सतीश कुंदन, मनोज कुमार मुन्ना, अजय कुमार, अंजनी सिन्हा, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, बिनोद कुमार शर्मा, सुनील मंथन, मदन मंजर्वे, रंग निर्देशक अशोक मानव, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, नृत्य निर्देशक दिव्या सहाय, रविश आनंद, शुभम, विकास रंजन, आकाश, सिद्धांत, सुमित, इंद्रजीत आदि कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version