21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गई युवती पर उस्तरा से हमला

गिरिडीह में बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गई एक युवती पर उस्तरा से हमला कर दिया गया है. घायल युवती को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गई एक युवती पर उस्तरा से हमला कर दिया गया है. घायल युवती को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. मामला गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र का है. बताया गया है कि न्यू चूड़ी मुहल्ला (कुरैशी मुहल्ला) में शनिवार (9 मार्च) को बच्चों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने गई एक युवती पर मुहल्ले के ही कुछ युवकों ने हमला कर दिया.

युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया गया

लोगों ने युवती से जमकर मारपीट की. साथ ही उस पर उस्तरा से हमला कर दिया. युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल युवती को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है. अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है. घायल युवती की पहचान न्यू चूड़ी मुहल्ला (कुरैशी मुहल्ला) निवासी अकबर अंसारी की 17 वर्षीय पुत्री रेशम परवीन के रूप में की गई है.

आपस में झगड़ रहे बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गई थी रेशम परवीन

घटना की बाबत रेशम परवीन ने बताया कि शनिवार सुबह उसके घर के पास कुछ बच्चे आपस में ही झगड़ा कर रहे थे. इसी दौरान वह पानी लेकर घर जा रही थी. जैसे ही उसकी नजर बच्चों को झगड़ा करते बच्चों पर पड़ी, तो उसने बच्चों को झगड़ा करने से मना किया.

Read Also : गिरिडीह में सड़क हादसा, साला-बहनोई की मौत, दो घायल, शादी में जा रहे थे चारों

इन लोगों ने किया युवती पर हमला

इसी बीच, मुहल्ले के ही साबिर कुरैशी, गोविंद कुरैशी, चाहत कुरैशी, आदिल कुरैशी, रोहित कुरैशी व अन्य लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच, मौके पर मौजूद युवकों ने उसके ऊपर उस्तरा से भी वार कर दिया. इससे उसके हाथ और गर्दन में चोट आ गई.

रेशम को ले जाया गया सदर अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस

आनन-फानन में परिजनों ने रेशम को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, इस पूरे मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दे दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

Also Read : गिरिडीह : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें