22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में झपटमारों से रहें सतर्क, गले से चेन और जेब तक से फोन छीनकर दिनदहाड़े भाग रहे, जानिए ये घटनाएं..

पटना में गले से सोने का छीन और जेब से मोबाइल फोन छीनकर इन दिनों झपटमार भाग रहे हैं. जानिए इन घटनाओं को..

Patna Crime News: पटना में इन दिनों झपटमारों का आतंक बढ़ा हुआ है. अगर आप सड़क पर चल रहे हैं तो सतर्क होकर चलिए क्योंकि आप भी इन झपटमारों का निशाना बन सकते हैं. ये झपटमार अब बेखौफ होकर पटना की सड़कों पर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. शुक्रवार को ऐसी भी घटना सामने आयी जब महिला के गले से सोने का चेन इन झपटमारों ने छीन लिया और जब लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो फायरिंग करके भाग गए. बीच सड़क पर जेब से मोबाइल झपटकर भागने की भी घटनाएं सामने आ रही हैं.

महिला के गले से सोने का चेन छीना

पटना में झपटमारी की घटना लगभग आए दिन सामने आती है. शुक्रवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के बीके भट्टाचार्य रोड में एक अधेड़ महिला को बाइक पर सवार तीन झपटमारों ने अपना शिकार बनाया. उत्तरी पटेल नगर निवासी महिला सविता देवी रोज की तरह सुबह टहलने निकली थीं. वो पार्क से लौट रही थीं इसी दौरान घात लगाए बाइक पर सवार बदमाश आए और थोड़ा सुनसान जगह पर सविता देवी के करीब गए. उनके गले से सोने की चेन छीनकर बदमाश भागने लगे. जब महिला चिल्लाने लगी तो आसपास मॉर्निग वॉक कर रहे लोगों ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया और भाग निकले. पुलिस ने CCTV खंगालकर तीन बदमाशों की तस्वीरें जारी की है.

ALSO READ: PHOTOS: पटना बांस घाट के पास लगी आग से मची तबाही की तस्वीरें, तबाह हो गए कई परिवार..

पटना हाईकोर्ट के अधिकारी का फोन झपटा

इधर, सड़क पर चल रहे लोगों के मोबाइल फोन पर भी झपटमारों की नजरें हैं. पटना में बदमाशों ने गांधी मैदान थाने के मौर्या होटल के सामने पटना उच्च न्यायालय में शासकीय समापक के पद पर कार्यरत अपराजित बरूआ का मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग गये. वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. लेकिन पटना में न्यू डाकबंगला रोड में रहते हैं. इस संबंध में उन्होंने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करा दिया है.

पटना के अधिवक्ता के पॉकेट से मोबाइल झपटा

उत्तरी पटेल नगर निवासी अधिवक्ता मणि शंकर मिश्र के ऊपरी पॉकेट में रहे मोबाइल फोन को झपट्टा मार कर बदमाशों ने निकाल लिया और भाग गये. इस घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अटल पथ शिवपुरी फ्लाइओवर के पास अंजाम दिया. दोनों ही बदमाश दीघा की ओर निकल भागने में सफल रहे. इस संबंध में मणिशंकर मिश्र ने शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज करा दिया है. इसी प्रकार, उत्तरी श्रीकृष्णापुरी के वीर शिवाजी पथ निवासी व छपरा व्यवहार न्यायालय कार्यालय में कार्यरत राजीव कुमार सिंह के पॉकेट से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट्टा मार कर निकाल लिया. घटना को अंजाम देकर वे लोग भागने लगे, तो राजीव कुमार सिंह ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वे लोग बोरिंग रोड चौराहे की तरफ मुड़ गये. इस संबंध में राजीव कुमार सिंह ने पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें