22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: लातेहार में टला बड़ा हादसा, कोयला लदी मालगाड़ी की गार्ड बोगी बेपटरी होने से यातायात बाधित

Goods Train: झारखंड के लातेहार में बड़ा हादसा टल गया. कोयला लदी मालगाड़ी की गार्ड बोगी बेपटरी हो गयी. उसे दुरुस्त कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस हादसे से यातायात बाधित रहा.

लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह: झारखंड के लातेहार जिले में मालगाड़ी (Goods Train) के ड्राइवर व गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. रेलकर्मियों ने बेपटरी बोगी को दुरुस्त कर गंतव्य के लिए रवाना किया. दरअसल, छिपादोहर स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी की गार्ड बोगी बेपटरी हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर दुर्घटना राहत ट्रेन से सहायक मंडल रेल प्रबंधक (बरकाकाना) अमित कुमार, रेल अधिकारी संजीव कुमार व मनीष सौरभ समेत कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इससे अप लाइन पर यातायात एक घंटा बाधित रहा.

मालगाड़ी की गार्ड बोगी हुई बेपटरी
सीआईसी सेक्शन बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के छिपादोहर स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह पोल संख्या 248/3 के पास कोयला लदी मालगाड़ी की गार्ड बोगी बेपटरी हो गयी. इससे अप लाइन पर यातायात एक घंटा बाधित रहा.

झारखंड में उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत, दो घंटे बाधित रही ट्रेन सेवा

आगे-पीछे करने के क्रम में गार्ड बोगी हुई बेपटरी
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह राय रेलवे स्टेशन से चालक यूपी नायक कोयला लदी मालगाड़ी लेकर अप लाइन बारवीडीह की ओर आ रहे थे, लेकिन सिग्नल नहीं मिलने के कारण छिपादोहर रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी खड़ी करनी पड़ी. कुछ देर बाद सिग्नल मिली, उसके बाद सुबह 3:30 बजे मालगाड़ी खुली और मालगाड़ी आगे-पीछे करने के क्रम में गार्ड बोगी बेपटरी हो गयी.

तीन वर्षों में बिहार व झारखंड में देवघर जिले से सबसे ज्यादा 20 नयी ट्रेनों का परिचालन

बेपटरी बोगी को किया गया दुरुस्त
मालगाड़ी के गार्ड अशोक कुमार राय व चालक की तत्परता से ट्रेन आगे नहीं बढ़ायी गयी. इससे बड़ी दुर्घटना टल गई. घटना की सूचना तत्काल बरवाडीह स्टेशन एवं संबंधित अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलने पर दुर्घटना राहत ट्रेन से सहायक मंडल रेल प्रबंधक (बरकाकाना) अमित कुमार, रेल अधिकारी संजीव कुमार व मनीष सौरभ समेत कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने रेलकर्मियों की मदद से बेपटरी बोगी को दुरुस्त किया. इसके बाद मालगाड़ी को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. मौके बरवाडीह स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी, छिपादोहर स्टेशन प्रबंधक आरसी भगोटिया व आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर समेत काफी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें