Loading election data...

लोकसभा चुनाव 2024: बिहार के गोपालगंज सीट का पूरा समीकरण जानिए, VIP और JDU में होगी टक्कर

बिहार के गोपालगंज संसदीय सीट का पूरा समीकरण जानिए. वीआइपी और जदयू के उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 9, 2024 1:59 PM
an image

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को बिहार की गोपालगंज संसदीय सीट पर मतदान होना है. यह लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कुल 6 विधानसभा के मतदाता इस लोकसभा सीट के लिए मतदान करते हैं. यहां की कुल जनसंख्या 25 लाख से अधिक है. जहां की 94 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. कुल जनसंख्या की महज 6 प्रतिशत आबादी ही शहरी एरिया में रहती है. यहां से बिहार के तीन मुख्यमंत्रियों का सीधा जुड़ाव है. पूर्व सीएम अब्दुल गफूर, लालू यादव व राबड़ी देवी का यह गृह जिला है. पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार को जीत मिली थी. इसबार जदयू और वीआइपी पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

गोपालगंज में VIP और JDU उम्मीदवार आमने-सामने

गोपालगंज सीट 2009 से प्रभावी नए परिसीमन में सुरक्षित हुई और उसके बाद से राजग का ही इस सीट पर कब्जा है. जब 2014 में भाजपा और जदयू अलग-अलग चुनाव लड़े तब यहां से भाजपा प्रत्याशी जनक राम जीते. वहीं 2019 में सीट जदयू के पास गयी तो डॉं आलोक कुमार सुमन एनडीए की ओर से जीते. जदयू ने उन्हें ही फिर एकबार टिकट थमाया है. महागठबंधन में यह सीट मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी के खाते में गयी है. प्रेमनाथ चंचल वीआई की ओर से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं.

गोपालपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभाएं

  • बैकुंठपुर
  • बरौली
  • भोरे
  • गोपालगंज
  • हथुआ
  • कुचायकोटे

पिछले तीन चुनावों के परिणाम

  • लोकसभा चुनाव 2009- पूर्णमासी राम, जदयू
  • लोकसभा चुनाव 2014- जनक राम, भाजपा
  • लोकसभा चुनाव 2019- डॉ आलोक कुमार सुमन, भाजपा

जनसंख्या व सामाजिक समूह

  • कुल जनसंख्या: 2562012
  • घरों की संख्या: 413044
  • अनुसूचित जाति: 12.49%
  • अनुसूचित जनजाति: 2.37%
  • सामान्य एवं अन्य: 85.13%
  • हिंदू- 83%
  • मुस्लिम- 17%
लोकसभा चुनाव 2024: बिहार के गोपालगंज सीट का पूरा समीकरण जानिए, vip और jdu में होगी टक्कर 2

मतदाता आयु समूह

  • 18 से 25 वर्ष- 13.81%
  • 25 से 35 वर्ष- 28.35%
  • 35 से 60 वर्ष- 44.70%
  • 60 से ऊपर- 13.14%

लोकसभा चुनाव 2009 का मतदान

  • मतदाता: 1349072
  • मतदान प्रतिशत: 37.40%
  • मतदान केंद्र- 1442
  • बिहार का औसतन मतदान- 44.46%

लोकसभा चुनाव 2014 का मतदान

  • मतदाता: 1654838
  • मतदान प्रतिशत: 54.60%
  • मतदान केंद्र- 1622
  • बिहार का औसतन मतदान- 56.26%

लोकसभा चुनाव 2019

  • मतदाता: 1839514
  • मतदान प्रतिशत: 55.78%
  • मतदान केंद्र- 1906
  • बिहार का औसतन मतदान- 57.33%

लोकसभा चुनाव 2024 का ब्यौरा..

  • मतदाता- 2010682
  • मतदान केंद्र- 2005

पिछले दो लोकसभा चुनावों के परिणाम

  • लोकसभा चुनाव 2014 का लेखा-जोखा
  • प्रत्याशी- मत (%)
  • विजेता- जनक राम (BJP)- 478773 (52.99%)
  • उपविजेता- डॉ ज्योति भारती (Congress)-191837 (21.23%)
  • अनिल कुमार (JDU)- 100419 (11.11%)
  • चंद्रदीप राम (BSP) – 16751 (1.85%)
  • सुरेंद्र राम (BED)- 16680 (1.85%)

कुल प्रत्याशियों की संख्या- 14
नोटा को मिले वोट- 17841(1.97%)

लोकसभा चुनाव 2019 का लेखा-जोखा

  • प्रत्याशी- मत (%)
  • विजेता- डॉ आलोक कुमार सुमन (JDU)- 568150 (55.44%)
  • उपविजेता- सुरेंद्र राम (RJD)-281716 (27.49%)
  • कुणाल किशोर विवेक (BSP)- 36016 (3.51%)
  • दीनानाथ मांझी (IND) – 15600 (1.52%)
  • सुरेंद्र राम (IND)- 13807 (1.35%)

कुल प्रत्याशियों की संख्या- 13
नोटा को मिले वोट- 51660(5.04%)

पिछले लोकसभा चुनाव में प्राप्त मत प्रतिशत

  • लोकसभा चुनाव 2019- जदयू (55.44%), राजद (52.99%)
  • लोकसभा चुनाव 2014- भाजपा(52.99%), कांग्रेस(21.23%), जदयू (11.11%)
  • लोकसभा चुनाव 2009 – जदयू(39.64%), राजद(31.22%), कांग्रेस(4.23%)
Exit mobile version