सरकार विकास कार्य को आगे बढ़ाने में प्रयासरत है : राज्यपाल
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि एक तरफ इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि एक तरफ इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राज्य के विकास का पहिया अनवरत आगे बढ़ता रहे. इसके लिए भी झारखंड की सरकार प्रयासरत है. कोरोना से बचने के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें. राज्य की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है. कोरोना महामारी ने हमारी अर्थव्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है.
कृषि ही वह क्षेत्र है, जो हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से उबारने की क्षमता रखता है. राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने उक्त बातें उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के दौरान कही.
राज्यपाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष में कृषि ऋण के बोझ से दबे राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को उनके अल्पकालीन फसल ऋण की माफी के लिए ऋण माफी योजना प्रक्रियाधीन है. सरकार ने इस वर्ष ऋण माफी का लक्ष्य रखा है. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक खेती प्रमाणीकरण तथा जैविद खाद उत्पादन प्रोत्साहन की योजना चलायी जा रही है.
इस योजना के तहत किसानों को लगभग 46 करोड़ रुपये का अनुदान दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में अवस्थित लैंपस/पैक्स कार्यशील पूंजी के रूप में पांच लाख रुपये व आधारभूत संरचना के रूप में दो लाख रुपये उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. मछली पालन के लिए किसानों की निजी जमीन पर 62 एकड़ तालाब का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें से 17 एकड़ तालाब निर्माण का कार्य संताल परगना क्षेत्र के लिए स्वीकृत किया गया है. इसके अलावा 350 चेकडैम का भी निर्माण कराया जा रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना ने मानव जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है. शिक्षा के क्षेत्र में तो अभी से ही इसका व्यापक असर दिखने लगा है. शिक्षण संस्थानों में अॉनलाइन कक्षा संचालन की व्यवस्था की गयी है. राज्य में झारखंड एजुकेशन ग्रिड के अंतर्गत झारखंड सेंटर फॉर डिजिटल लर्निंग की स्थापना की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उपायुक्त, एसपी सहित सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
posted by : sameer oraon