भारत सोने की चिड़ियां नहीं, सोने का शेर बनेगा.., सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में बोले राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल ने गया में सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में कहा कि ऐसा कहा जाता है कि भारत फिर से सोने की चिड़ियां बनेगा, लेकिन भारत सोने की चिड़ियां नहीं बल्कि सोने का शेर बनेगा जिसकी दहाड़ दुनिया सुनेगी.

By Anand Shekhar | March 11, 2024 6:49 AM

सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, गया की हीरक जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि हम सभी के संकल्प व सहयोग से ही विकसित भारत होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए केवल तालियां बजाने से काम नहीं बनेगा, बल्कि हम सभी के सहयोग व योगदान की जरूरत है. राज्यपाल ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि भारत फिर से सोने की चिड़ियां बनेगा, लेकिन मेरा मानना है कि भारत सोने की चिड़ियां नहीं बल्कि सोने का शेर बनेगा जिसकी दहाड़ दुनिया सुनेगी.

राज्यपाल ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि आपके माध्यम से युवाओं के लिए इंटरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम की जरूरत है. युवा पीढ़ी नौकरी ज्यादा चाहती है. बच्चे उद्योग करने से कतराते हैं. वे रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इस कारण यह प्रयास करें कि युवा जॉब लेने वाला नहीं बल्कि जॉब देने वाले बने. इसके लिए प्रयास चैंबर ऑफ कॉमर्स को प्रयास करना होगा. राज्यपाल ने कहा कि बिहार आने के बाद बिहार के बारे में उनकी भी अवधारणा बदल गयी व वह अब गर्व से कहते हैं कि मैं बिहारी हूं.

राज्यपाल ने गरीब राज्य बन कर केंद्र से रुपये मांगने की आदत को बदलने की अपील

राज्यपाल ने बिहार को गरीब राज्य बन कर केंद्र से रुपये मांगने की आदत को बदलने की अपील करते हुए कहा कि हम प्रगति करते हुए हक के साथ केंद्र से रुपये लेने के बारे में सोचें व बिहार की तरक्की में सभी का सहयोग व जरूरी है. उन्होंने लोकल फॉर वोकल के बारे में कहा कि इसका मतलब हे कि देश में निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग करें, तभी भारत विकसित होगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते राज्यपाल

इससे पहले मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब बिहार में अंधेरे व गड्डे का राज्य था तभी से चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए राज्य के आर्थिक विकास में अपना योगदान दिया है. आज बिहार विकास की राह पर चल पड़ा है. पर्यटन स्थलों का विकास हो रहा है व बिहार में आइआइएम, सीयूएसबी की स्थापना के के साथ ही हाइवे का निर्माण व डोभी में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण होने वाला है. उन्होंने कहा कि गया में छह फ्लाइ ओवर का निर्माण प्रस्तावित है.

मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि देश विकास कर रहा है. देश की आजादी के वक्त देश का जो बजट था उससे कई गुणा ज्यादा आज का बजट है. उन्होंने कहा कि आप सभी कारोबारियों के जीएसटी व आयकर के रूप में दिये जा रहे अंशदान देश की तरक्की में अहम योगदान निभा रहा है. कार्यक्रम को स्वामी ब्यंकटेश प्रपन्नाचार्य ने भी संबोधित किया.

डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने स्वागत भाषण दिया

इससे पहले चैंबर ऑफ कॉमर्स गया के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने स्वागत भाषण दिया व पर्यटन स्थलों के विकास के प्रति ध्यान आकर्षित किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अनूप केडिया ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के स्थापना काल से लेकर अब तक के किये गये समाजोपयोगी कार्यों का उल्लेख किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया व संजय कुमार सिंह व शिव कैलाश डालमिया ने राज्यपाल को अंगवस्त्र व मेमेंटो भेंट कर स्वागत किया.

विपेंद्र अग्रवाल ने मंत्री डॉ प्रेम कुमार को व हरि केजरीवाल ने मंत्री संतोष सुमन को सम्मानित किया. उद्घाटन समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव आलोक नंदन ने किया. देर शाम तक कार्यक्रम आयोजित हुए व इसमें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित गायिका डॉ रंजना झा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के हीरक जयंती समारोह में मगध के जिलों से विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version