अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज, नौकरी जाने के विरोध में किया प्रदर्शन
बिहार की राजधानी पटना में आज नौकरी जाने के विरोध में किये जा रहे प्रदर्शन के लिए अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बिहार सरकार ने एक अप्रैल से अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। अतिथि शिक्षकों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने पटना में एक अणे मार्ग स्थित […]
बिहार की राजधानी पटना में आज नौकरी जाने के विरोध में किये जा रहे प्रदर्शन के लिए अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बिहार सरकार ने एक अप्रैल से अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। अतिथि शिक्षकों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने पटना में एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के घेराव का फैसला किया। विरोध में आज सोमवार को सीएम आवास घेरने जा रहे अतिथि शिक्षकों पर प्रशासन ने लाठीचार्ज किया।
4257 अतिथि शिक्षकों की जा रही नौकरी
बता दें कि बिहार में आज यानी एक अप्रैल से 4257 अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो रहे हैं। उनका कहना है कि इतने सालों तक उन्होंने शिक्षा विभाग में बतौर अतिथि शिक्षक काम किया। जिस वक्त बिहार में शिक्षा का स्तर ठीक नहीं था, उस समय सरकार ने उनकी नियुक्ति की थी, लेकिन अब जब शिक्षा का स्तर प्रदेश में ठीक हुआ है तो उनकी सेवा समाप्त की जा रही है।