18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat News: गुजरात पोरबंदर से 480 करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त, छह पाकिस्तानी तस्कर गिरफ्तार

Gujarat News:गुजरात के समंदर में नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप को पकड़ा गया है. भारतीय सरक्षाकर्मियों ने छह पाकिस्तानी तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Gujarat News: गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी के संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त किया गया है.इसके साथ ही एटीएस ने छह पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. ड्रग्स की खेप जब्त करने के बाद एटीएस उसे पोरबंदर ला रही है. कोस्ट गार्ड, एटीएस और एनसीबी ने मिलकर अब तक 3,135 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है.

संयुक्त अभियान के दौरान जब्त किया गया ड्रग्स

बता दें, 11 और 12 मार्च को रात भर के संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल ने एक पाकिस्तानी नाव को 6 चालक दल के साथ जब्त किया. इस नाव में करीब 480 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 80 किलोग्राम ड्रग्स मौजूद थी. नाव को पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में आईसीसी जहाजों और डोर्नियर विमान के समुद्री-हवाई समन्वित अभियान में पकड़ा गया. ऑपरेशन में आईसीसी, एनसीबी और एटीएस गुजरात की टीम शामिल थी. बीते तीन सालों में पिछले एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से आईसीसी की ओर से की गई यह दसवीं गिरफ्तारी है, जिसमें 3,135 करोड़ रुपये मूल्य की 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ की मात्रा है.

खुफिया रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई

गौरतलब है कि भारतीय एजेंसियों को भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप पहुंचने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एजेंसियों ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की योजना को अंजाम दिया. दरअसल गुजरात एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी तस्कर भारत में ड्रग्स सप्लाई की फिराक में हैं. पाकिस्तानी तस्करों की साजिश को नाकाम करने की एटीएस ने योजना बनाई, और अपने जहाजों को अरब सागर में तैनात कर दिया.  

Also Read: Haryana News Updates: मनोहर लाल खट्टर को लेकर बीजेपी का प्लान ‘बी’, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें